Begin typing your search above and press return to search.

CG हिड़मा के समर्थन में पोस्ट करने वाली कांग्रेसी नेत्री को हटाया गया, पद पर अस्थायी रोक... कांग्रेस नेता बोले-जाँच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई....

CG News: खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन पर पोस्ट करने वाली राष्ट्रीय सचिव प्रीति मांझी को पद से हटा दिया गया है। उनके पद पर स्थायी रोक लगा दी गई है।

CG हिड़मा के समर्थन में पोस्ट करने वाली कांग्रेसी नेत्री को हटाया गया, पद पर अस्थायी रोक... कांग्रेस नेता बोले-जाँच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई....
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कांग्रेसी नेत्री प्रीति मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट में प्रीति ने खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा की मौत पर उनके समर्थन पर लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखा था। सोशल मीडिया में इस पोस्ट को लेकर जमकर बवाल मचा। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुये उनके पद पर जांच होने तक स्थाई रोक लगा दी है। साथ जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी द्वारा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।

कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक...

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय सह सचिव प्रीति मांझी द्वारा नक्सली कमांडर हिड़मा के पक्ष में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपना रुख और भी अधिक दृढ़, स्पष्ट और सख्त रूप से प्रस्तुत किया है। युवा कांग्रेस ने कहा है कि यह मुद्दा केवल एक सोशल मीडिया टिप्पणी का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों से सीधे तौर पर जुड़ा अत्यंत गंभीर विषय है।

राष्ट्रीय नेतृत्व की तत्काल और गंभीर कार्रवाई

विवादास्पद पोस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत संज्ञान में लिया गया है।

उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हेतु एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी स्वतंत्र रूप से तथ्य जुटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

पद पर अस्थायी रोक

जांच पूरी होने तक प्रीति मांझी के राष्ट्रीय सह सचिव पद पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगा दी गई है।

कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी द्वारा आवश्यक एवं कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस किसी भी ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगी, जो देश विरोधी तत्वों या हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देता हो।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा का बयान

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि “हिड़मा एक खूंखार, नरभक्षी मानसिकता वाला हत्यारा है।”

उन्होंने कहा कि हिड़मा न केवल एक नक्सली कमांडर था, बल्कि वह निर्दोष आदिवासियों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाबलों की निर्मम हत्या के अनेक अपराधों में दोषी है। उसकी हिंसा और बर्बरता ने छत्तीसगढ़ को बार-बार खून के आँसुओं में डुबोया है।

ऐसे व्यक्ति के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन सिर्फ असंवेदनशीलता ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र, मानवता और संवैधानिक मूल्यों का अपमान है।

झीरम घाटी घटना –आज भी ताजा दर्द

झीरम घाटी की घटना को याद करते हुए युवा कांग्रेस ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इतिहास का सबसे बड़ा घाव है।

इस नृशंस हमले में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश की अमूल्य राजनीतिक धरोहरों को खो दिया था।

युवा कांग्रेस ने दोहराया कि ऐसे कायराना और अमानवीय हमले करने वाले हत्यारों के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति बिल्कुल अस्वीकार्य है

युवा कांग्रेस का संकल्प—नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष

नक्सलवाद प्रदेश व देश की शांति, विकास और लोकतंत्र का सबसे बड़ा शत्रु है।

युवा कांग्रेस नक्सलवाद की स्पष्ट और घोर विरोधी है।

CRPF, BSF, पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों के पराक्रम, समर्पण और बलिदान को युवा कांग्रेस सलाम करती है।

हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का हर नागरिक भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण में जीवन जी सके।

युवा कांग्रेस का संदेश

हिड़मा जैसे खूंखार अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की सहानुभूति या नरमी पूर्णतः अस्वीकार्य है।

कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस राष्ट्रहित, शांति, सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story