Thakur Das Nagvanshi Biography: कौन हैं ठाकुर दास नागवंशी? बने पिपरिया BJP प्रत्याशी
Thakur Das Nagvanshi Biography: पिपरिया एससी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधायक ठाकुर दास नागवंशी पर एक बार फिर भरोसा जताया। उन्हें पार्टी ने चौथी बार टिकट देकर चुनाव मैदान सौंप दिया...
Thakur Das Nagvanshi Biography: पिपरिया एससी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधायक ठाकुर दास नागवंशी पर एक बार फिर भरोसा जताया। उन्हें पार्टी ने चौथी बार टिकट देकर चुनाव मैदान सौंप दिया। विधायक ठाकुरदास 2008 से 2023 तक अजेय विधायक बने हुए है। चौथी बार उनके नाम की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी सहित समर्थकों में जोश भर गया।
Personal Detail
नाम : ठाकुर दास नागवंशी
विधानसभा सीट : पिपरिया (होशंगाबाद)
पार्टी : बीजेपी
पिता का नाम : चुन्नीलाल नागवंशी
उम्र : 48 वर्ष
शिक्षा : 1983 में जयहिंद आर्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिपरिया से 10वीं पास की
पिछला चुनाव परिणाम
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 206952 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर दास नागवंशी को 84521 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार हरीश तुलाराम बेमन (मेहरा) को 66391 वोट हासिल हो सके थे, और वह 18130 वोटों से हार गए थे.