Begin typing your search above and press return to search.

Tej Bahadur Singh Biography: बीजेपी से नागदा खाच रौद प्रत्याशी बने तेज बहादुर सिंह

Tej Bahadur Singh Biography: उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता बाग़ी हो गए हैं...

Tej Bahadur Singh Biography: बीजेपी से नागदा खाच रौद प्रत्याशी बने तेज बहादुर सिंह
X

Tej Bahadur Singh (img: FB)

By Manish Dubey

Tej Bahadur Singh Biography: उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता बाग़ी हो गए हैं. वहीं नागदा में देर रात तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक खुशियां मना रहे थे तो वहीं लोकेंद्र मेहता के एक समर्थक का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित पार्षद महेंद्र सिंह, शशि मावर, शिवा पोरवाल, सुमित यादव सहित अन्य महिला पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही. इन को लेकर अभी किसी का आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी में बगावत

यही हाल दूसरी सूची घोषित होने के बाद हुआ. भाजपा ने सोमवार को जिन 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की उसमें नागदा खाचरोद से डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन अब नागदा खाचरौद में भी विरोध के सुर उठाने लगे हैं. टिकट की घोषणा होते ही नागदा सीट पर कई महीनों से दावेदारी कर रहे लोकेंद्र मेहता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

और देखें : Tej Bahadur Singh

Next Story