Begin typing your search above and press return to search.

Sushasan Tihar: सीएम की इस घोषणा से किसानों में खुशियों की लहर: निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय का सीएम ने किया निरीक्षण, 34 गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा का लाभ...

Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार का लाभ आम से लेकर खास सभी को बारी-बारी मिलते दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिस गांव में औचक निरीक्षण पर जा रहे हैं वहां तो खुशियां ही खुशियां नजर आने लगी है। सीएम ने छुईखदान के गभरा गांव का दौरा किया और वहां निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया। जलाशय के पूरा होते ही 34 गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। मतलब साफ है,किसानों के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे।

Sushasan Tihar: सीएम की इस घोषणा से किसानों में खुशियों की लहर: निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय का सीएम ने किया निरीक्षण, 34 गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा का लाभ...
X
By Radhakishan Sharma

Sushasan Tihar: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकासखंड छुईखदान के ग्राम गभरा का दौरा किया और वहां निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जा रही है, जो क्षेत्र के सिंचाई और जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी। जलाशय के पूरा होते ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा और दुर्ग जिलों के कुल 34 गांवों में लगभग 1840 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। यह होते ही किसानों के जीवन स्तर में ना केवल बदलाव आएगा, खलिहानों में रौनक भी लौटेगी।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रस्तावित सिद्धबाबा लघु जलाशय योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना जिले के ग्राम उरतुली के पास लमती नदी पर स्थापित की जाएगी, जो जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर स्थित है।

परियोजना की अनुमानित लागत ₹220.07 करोड़ है। इसे 9 मार्च 2022 को जल संसाधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर–अटल नगर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

सिंचाई का होगा बड़ा विस्तार

सिद्धबाबा जलाशय की कुल जलभराव क्षमता 9.496 मिलियन घन मीटर निर्धारित की गई है। इसके निर्माण से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा और दुर्ग जिलों के कुल 34 गांवों में लगभग 1840 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

19 गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा का लाभ

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों (जैसे गगरा, बुंडेली, सूरादरी, कोटरा आदि) में 885 हेक्टेयर। बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों (जैसे पचरसोरी, जानो, सोहागपुर आदि) में 820 हेक्टेयर। इसी प्रकार दुर्ग जिले के 4 गांवों (अगारकला, नवागांव आदि) में 135 हेक्टेयर शामिल है

जलाशयों को भी नया जीवन

इस परियोजना से 23 लघु जलाशयों को भी जलापूर्ति की जाएगी, जिससे जल संरक्षण और कृषि उत्पादन को नई ऊर्जा मिलेगी। इनमें शामिल हैं: छुईखदान विकासखंड के 13 जलाशय, साजा विकासखंड के 7 जलाशय, धमधा विकासखंड के 3 जलाशय कृषि और

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

यह परियोजना न केवल सिंचाई सुविधाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था, खाद्य सुरक्षा और किसान आत्मनिर्भरता में भी अहम भूमिका निभाएगी। इससे सूखे की मार झेल रहे कई इलाकों को स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।

Next Story