Begin typing your search above and press return to search.

Surya Prakash Meena Biography: कौन हैं शमशाबाद से Bjp प्रत्याशी सूर्य प्रकाश मीणा

Surya Prakash Meena Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने सूर्य प्रकाश मीणा को विदिशा की शमशाबाद विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है...

Surya Prakash Meena Biography: कौन हैं शमशाबाद से Bjp प्रत्याशी सूर्य प्रकाश मीणा
X

सूर्य प्रकाश मीणा (Surya Prakash Meena)

By Manish Dubey

Surya Prakash Meena Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने सूर्य प्रकाश मीणा को विदिशा की शमशाबाद विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. सूर्य प्रकाश इसी विधानसभा सीट से पिछली बार राज्य विधानसभा पहुंचे थे.

Personal Detail

नाम : सूर्य प्रकाश मीना

विधानसभा : शमशाबाद (विदिशा)

पार्टी : बीजेपी BJP

पिता का नाम : सीताराम

उम्र : 50 वर्ष

शिक्षा : वाणिज्य स्नातक, एसएसएल जैन विश्वविद्यालय विदिशा, भोपाल विश्वविद्यालय.

3 की काटी और 9 पूर्व मंत्रियों को टिकट

बीजेपी की लिस्ट में 9 पूर्व मंत्री हैं, जिनमें दमोह से जयंत मलैया, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण कुशवाह, शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीणा, गुढ़ से नागेन्द्र सिंह, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, इंदौर पांच से महेन्द्र हार्डिया, भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा, जतारा से हरिशंकर खटीक के नाम शामिल हैं. तीन मंत्रियों को टिकिट नहीं दिए गए हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुकी हैं. मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से टिकिट मिला है. मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकिट कट गया है. विदिशा और गुना सीटों पर बीजेपी ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

चुनाव न लड़ने को लिखा था पत्र

कुछ साल पहले प्रदेश के तत्कालीन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि वो इस बार विदिशा की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि वह संगठन के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें कि सूर्यप्रकाश मीणा का नाम उन मंत्रियों-विधायकों की सूची में शामिल है, जिनका परफॉर्मेंस खराब रहा है

Next Story