Begin typing your search above and press return to search.

Surendra Patwa Biography: भोजपुर सीट से सुरेंद्र पटवा बने बीजेपी उम्मीदवार

Surendra Patwa Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भोजपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने सुरेंद्र पटवा। वह 2008 से रायसेन जिले के भोजपुर निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं...

Surendra Patwa Biography: भोजपुर सीट से सुरेंद्र पटवा बने बीजेपी उम्मीदवार
X

Surendra Patwa (img: X)

By Manish Dubey

Surendra Patwa Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भोजपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने सुरेंद्र पटवा। वह 2008 से रायसेन जिले के भोजपुर निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं।

सुरेंद्र पटवा मध्य प्रदेश सरकार में संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के पूर्व स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं। वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के भतीजे हैं।

Personal Detail

नाम : सुरेंद्र पटवा

विधानसभा : भोजपुर (रायसेन)

पार्टी : बीजेपी

पिता का नाम : समर्थमल पटवा

उम्र: 54 वर्ष (जन्म 19 जनवरी 1964)

शिक्षा : बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एम.कॉम वर्ष 1984

पिछला चुनाव परिणाम

साल 2018 में प्रदेश की भोजपुर विधानसभा पर बीजेपी के सुरेंद्र पटवा ने कांग्रेस के सुरेश पचौरी को 29486 शिकस्त दी है. इस चुनाव में कांग्रेस के सुरेश पचौरी को 62972 वोट मिले और बीजेपी के सुरेंद्र पटवा को 92458 वोट मिले.

X : @SurendraPatwa01

Next Story