Begin typing your search above and press return to search.

Surajpur News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता की मौत: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Madhumakhi Ke Hamle Me Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मधुमक्खियों ने भाजपा नेता पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से घायल भाजपा नेता को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया है।

Surajpur News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता की मौत: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
X

Surajpur News

By Chitrsen Sahu

Madhumakhi Ke Hamle Me Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मधुमक्खियों ने भाजपा नेता पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से घायल भाजपा नेता को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया है।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत

दरअसल , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सुशांत विश्वास पर शनिवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से भाजपा नेता गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है।

पीपल पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सुशांत विश्वास अपने परिवार के साथ कुमदा कॉलोनी के ओल्ड डीएमक्यू कॉलोनी में रहते थे। यही से वो अपना मेडिकल स्टोर्स भी चलाते थे। बताया जा रहा है कि वह शनिवार दोपहर कुमदा कॉलोनी के एक अन्य मेडिकल स्टोर्स से दवाई लेकर वीरपुर गांव जा रहे थे, तभी पुराना माइनस कॉलोनी के पास स्थित पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमल कर दिया।

डॉक्टर सुशांत विश्वास ने बीच रास्ते में ही तोड़ा दम

मधुमक्खियों के डंक से वे बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर सुशांत विश्वास की मौत की खबर मिलते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर सुशांत विश्वास की मौत के बाद उनके शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया था, वहीं आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मधुमक्खियों के हमले से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र की मौत

बता दें कि इससे पहले जगदलपुर में गोवर्धन पूजा के दिन पिता-पुत्र पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए दोनों ने तालाब में छलांग लगा दी थी, तभी डूबने से दोनों की मौत हो गई। यह घटना करपावंड थाना क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि जब पिता और पुत्र मवेशियों के लिए घास लाने जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था और दोनों ने हमले से बचने के लिए दोनों ने तालाब में छलांग लगा दी थी। पानी गहरा होने की वजह से दोनों बाहर नहीं आ पाए और उनकी मौत हो गई थी।

Next Story