Begin typing your search above and press return to search.

Sitasharan Sharma Biography: BJP ने सीताशरण शर्मा को बनाया होशंगाबाद से प्रत्याशी

Sitasharan Sharma Biography: मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में रिश्तों पर सियासत भारी नजर आ रही है. बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में अपने कई सीनियर विधायकों को टिकट दिया है...

Sitasharan Sharma Biography: BJP ने सीताशरण शर्मा को बनाया होशंगाबाद से प्रत्याशी
X

Sitasharan Sharma (img: google)

By Manish Dubey

Sitasharan Sharma Biography: मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में रिश्तों पर सियासत भारी नजर आ रही है. बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में अपने कई सीनियर विधायकों को टिकट दिया है, जिसमें होशंगाबाद सीट से सीनियर विधायक सीतासरन शर्मा को फिर से टिकट दिया है.

जबकि कांग्रेस ने इस सीट उनके ही सगे भाई गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया है, ऐसे में इस सीट पर 'भाई vs भाई' के बीच मुकाबला हो गया है.

Personal Detail

नाम : डॉ सीतासरन शर्मा (विजेता)

विधानसभा : होशंगाबाद (होशंगाबाद)

पार्टी : बीजेपी

पिता का नाम : रामलाल शर्मा

उम्र : 68

Political Status

डॉ. सीतासरन शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष (2014 से 2018 तक) रहें एवं वर्तमान में होशंगाबाद - इटारसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं। डॉ शर्मा 2018 विधानसभा निर्वाचन में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता रहें कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिंह को भारी मतों से हराकर पाँचवीं बार विधायक निर्वाचित हुए।

Next Story