Siddhartha Tiwari Biography: 5 दिन पहले बीजेपी में आये त्योंथर प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी
Siddhartha Tiwari Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चीनव की पाँचवी लिस्ट में रीवा के त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी को उम्मीदवार बनाया है...
Siddhartha Tiwari Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चीनव की पाँचवी लिस्ट में रीवा के त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि त्याेंथर से सिद्धार्थ तिवारी राज और मनगवां से नरेन्द्र प्रजापति दोनों बीजेपी के लिए फर्स्ट टाइम प्रत्याशी हैं.
Personal Detail
रीवा (मध्य प्रदेश)
पार्टी: कांग्रेस (अब बीजेपी)
पिता : स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी
उम्र: 36+
शिक्षा : राजीव गांधी कॉलेज से ग्रेजुएट प्रोफेशनल बीई (आईटी) वर्ष 2004, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) सिम्बायसिस कैंटर फार मैनेजमेंट और होरुमोन रिसोर्सेस डिप्लोमा इन मैनेजमेंट 2007
दो नामों ने चौंकाया
MP में विधानसभा चुनाव 2023 की भाजपा ने 21 अक्टूबर की शाम को पांचवीं सूची जारी कर दी है। लिस्ट में रीवा जिले के त्याेंथर से सिद्धार्थ तिवारी राज और मनगवां से नरेन्द्र प्रजापति को उम्मीदवार बनाया गया है। ये दोनों चेहरे भाजपा के लिए नए है। सिद्धार्थ तिवारी राज पांच दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। वे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते है। जबकि नरेन्द्र प्रजापति संघ की पंसद है। इनकी टिकट ने सबको चौंका दिया है।