Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस नेता के घर सिंधिया: ज्योतिरादित्य सिंधिया गए पूर्व महासचिव के घर, 15 मिनट रुके, कहा- पारिवारिक संबंध

माधवराव सिंधिया के बेहद करीबी थे कांग्रेस नेता दीपक कुमार दुबे

कांग्रेस नेता के घर सिंधिया: ज्योतिरादित्य सिंधिया गए पूर्व महासचिव के घर, 15 मिनट रुके, कहा- पारिवारिक संबंध
X
By NPG News

दुर्ग, 19 अप्रैल 2022। सामाजिक पखवाड़े के अंतर्गत राजनांदगांव दौरे पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार रात को दुर्ग के कांग्रेस नेता दीपक कुमार दुबे के घर जाकर परिवार के साथ भेंट की। इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि बाद में सिंधिया ने ही यह स्पष्ट किया कि उनके पारिवारिक संबंध हैं, इसलिए वे मिलने आए थे। इससे पहले भी ज्योतिरादित्य उनके घर जा चुके हैं।

दीपक दुबे दुर्ग कॉलेज के प्रेसीडेंट रहे हैं। वे यूथ कांग्रेस की राजनीति से ही काफी सक्रिय थे। उस समय के कांग्रेस के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री रहे माधवराव सिंधिया के वे करीबी थी। वे सिंधिया के निवास तक भी पारिवारिक आयोजनों में आते-जाते थे। पिता के निधन के बाद ज्योतिरादित्य भी दुबे के निवास पर आ चुके हैं। कोरोना काल में दुबे के घर शोक हुआ था। उस समय सिंधिया नहीं आ पाए थे, इसलिए वे अभी पहुंचे। दुबे 1996 में दुर्ग जिले के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। इसके बाद वे नेशनल बॉडी में भी रहे। इस दौरान कई राज्यों के प्रभारी भी रहे। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और सीएम भूपेश बघेल के पीसीसी अध्यक्ष रहने के दौरान भी वे प्रदेश की टीम में थे। फिलहाल एआईसीसी मेंबर हैं।



Next Story