Parliament Monsoon Session-2025: संसद का मानसून सत्र आज से: ट्रंप, सिंदूर और SIR पर होगा सियासी महासंग्राम! पढ़िए कौन किस पर पड़ेगा भारी?
Sansad Ka Monsoon Satra 2025: नई दिल्ली: आज यानी की 1 जुलाई से संसद का मानसून सत्र (Sansad Ka Monsoon Satra) शुरु हो रहा है, लेकिन इस बार मानसून सिर्फ बारिश नहीं, राजनीतिक तूफान भी लाने वाला है। सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और सियासी पारा पहले ही चढ़ चुका है। विपक्ष पटना से पहलगाम और वाशिंगटन डीसी जैसे सवालों का झंडा लेकर संसद की चौखट पर खड़ा है।

Sansad Ka Monsoon Satra 2025: नई दिल्ली: आज यानी की 1 जुलाई से संसद का मानसून सत्र (Sansad Ka Monsoon Satra) शुरु हो रहा है, लेकिन इस बार मानसून सिर्फ बारिश नहीं, राजनीतिक तूफान भी लाने वाला है। सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और सियासी पारा पहले ही चढ़ चुका है। विपक्ष पटना से पहलगाम और वाशिंगटन डीसी जैसे सवालों का झंडा लेकर संसद की चौखट पर खड़ा है।
इस बार संसद में गूंजेंगे ये सवाल
- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला
- ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति में पारदर्शिता
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत-पाकिस्तान पर दखल
- बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर घोटाले के आरोप
पहलगाम हमले पर गरमाया माहौल
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई। हमले के दो महीने बाद भी न तो जिम्मेदारों का सुराग मिला है, न ही पारदर्शी कार्रवाई। विपक्ष इसे सुरक्षा चूक बता रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों ने इस मुद्दे को सरकार की असफलता करार दिया है और संसद (Sansad) में जवाब मांगने की चेतावनी दी है।
विदेश नीति पर विपक्ष आक्रामक
ऑपरेशन सिंदूर के तहत अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर में 20 बार दखल देने के दावे ने विदेश नीति की पारदर्शिता पर सवाल उठा दिए हैं। विपक्ष का तर्क है कि विदेश नीति को गोपनीता की आड़ में अव्यवस्थित किया जा रहा है।
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर निशाना
बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले ही वोटर वेरिफिकेशन मुहिम विवादों में आ गई है। आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि 'SIR के नाम पर बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है, जिससे लोकतंत्र की जड़े हिल सकती है।' हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि 95 प्रतिशत वोटर्स का डेटा वेरिफाई हो चुका है और 6 दिन अब भी बचे हैं। जेडीयू ने इसे विपक्ष की राजनीतिक नौटंकी करार दिया है।
ऑल पार्टी मीटिंग: तूफान से पहले की शांति?
सत्र (Sansad Monsoon Satra) से पहले रविवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में ही तपिश महसूस होने लगी। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेस ने सरकार को घेरने का साफ संकेत दे दिया। कांग्रेस सांसद गौरन गोगोई ने कहा कि 'पहलगाम हमला केवल हमला नहीं, नीति विफलता का प्रतीक है। इस पर चुप्पी नहीं चलेगी।'
सरकार की क्या है तैयारी
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 'सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। लेकिन साथ ही विपक्ष से सहयोग की उम्मीद भी जताई है ताकि संसद हंगामे का अड्डा नहीं, समाधान का मंच बने।'
