संजय अवस्थी की जीवनी | Sanjay Awasthi Biography In Hindi
Ram Kumar Chaudhary Biography In Hindi: स्वर्गीय दिला राम के सुपुत्र संजय अवस्थी का जन्म 7 अक्तूबर, 1965 को गांव व डाकघर कंधेर, तहसील अर्की, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में हुआ.
Ram Kumar Chaudhary Biography In Hindi: स्वर्गीय दिला राम के सुपुत्र संजय अवस्थी का जन्म 7 अक्तूबर, 1965 को गांव व डाकघर कंधेर, तहसील अर्की, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में हुआ. उनका विवाह मीनाक्षी से हुआ. उनकी दो सुपुत्रियां हैं. वह वर्ष 1996 से 2006 तक जिला क्रिकेट संघ सोलन के अध्यक्ष और वर्ष 2000 से 2005 तक नगर परिषद सोलन के पार्षद रहे. वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के सदस्य है.
संजय अवस्थी 30 अक्तूबर, 2021 को विधानसभा उप-चुनाव में प्रथम बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और दिसम्बर, 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए. समाज सेवा तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करने में इनकी विशेष रूचि है. इन्होंने रणजी ट्रॉफी राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया है.
- नाम संजय
- पार्टी कांग्रेस
- आयु 57 वर्ष
- लिंग पुरुष
- शैक्षिक योग्यता स्नातक
- प्रोफेशनल व्यवसाय ट्रांसपोर्टर, विधायक
- आपराधिक मामले 1
- देनदारियां ₹ 2,380,000
- चल संपत्ति ₹ 10,000,000
- अचल संपत्ति ₹ 19,000,000
- संपत्ति ₹ 29,000,000
- कुल आय ₹ 1,400,000
संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता संजय अवस्थी 3277 मतों से जीते थे. संजय अवस्थी 57 वर्ष के हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए की है. इनके पास 87 लाख 68 हजार 302.44 चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास 1 करोड़ 5 लाख 76 लाख 218 की अचल संपत्ति है.