Pooja Pal Expelled: CM योगी की तारीफ पड़ी भारी, समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
Vidhayak Pooja Pal Party Se Bahar: लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बागी विधायक पूजा पाल पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। क्योकिं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। इसलिए उनपर पार्टी विरोधी गितिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है।

Vidhayak Pooja Pal Party Se Bahar: लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बागी विधायक पूजा पाल पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। क्योकिं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। इसलिए उनपर पार्टी विरोधी गितिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है।
सपा ने निष्कासन आदेश में क्या लिखा
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए निष्कासन आदेश में कहा गया कि 'पूजा पाल की ओर से किया गया काम पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। अत: उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाता है। उन्हें समाजवादी पार्टी की सभी पदों से भी हटा दिया गया है। अब पूजा पाल पार्टी के किसी भी कार्यक्रम और मिटींंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगी और न ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।'
विधायक पूजा पाल ने की थी CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ
विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विभानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। विधायक पूजा पाल ने कहा था कि उनके पति की अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी। योगी सरकार की अपराधों के प्रति नीति के कारण उन्हें न्याय मिला।
तीन बागी विधायक पहले हुए थे निष्कासित
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसमें विधायक पूजा पाल का नाम भी शामिल था। उस समय समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से बागी तीन विधायकों को निष्कासित कर दिया था। लेकिन अब विधायक पूजा पाल को भी समाजवादी पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है।
कौन है विधायक पूजा पाल
विधायक पूजा पाल कौशांबी की चायल शीस से विधायक है। बता दें कि साल 2005 में विधायक पूजा पाल के पति राजूपाल की अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पूजा पाल चर्चा में आई।
