Ram Siya Bharti Biography: कौन हैं कांग्रेस की मलहरा प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती, जानिए
Ram Siya Bharti Biography: MP Assembly Election 2023 में कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को प्रत्याशी बनाया है. लोधी समाज से ताल्लुक रखने वाली साध्वी का कमजोर तबके से लेकर सभी वर्गों में अच्छी पकड़ है...
Ram Siya Bharti Biography: MP Assembly Election 2023 में कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को प्रत्याशी बनाया है. लोधी समाज से ताल्लुक रखने वाली साध्वी का कमजोर तबके से लेकर सभी वर्गों में अच्छी पकड़ है। एक दशक से जनता के बीच समाजसेवा कर अच्छी छाप छोड़ चुकी हैं।
साध्वी का बायोडाटा
मलहरा विधानसभा से कांगेस ने साध्वी रामसिया भारती को उम्मीदवार बनाया है इनक पिता स्वामी लोधी समेत सात लोगो ने एक राय होकर ठाकुर भूमानी सिंह की हत्या की थी पलेरा थाना प्रभारी अमित साहू के मुताविक अपराध क्रमांक 61/80 में धारा 147, 148, 149, 307, 302 के तहत स्वामी लोधी, शम्मी अहिरवार, बादू अहिरवार, घनश्याम लोधी, दसरथ लोधी, भोले यादव, नंदी लोधी समेत गोरी लोधी ने नयागांव में भूमानी सिंह पर हमला किया था इलाज के दौरान भूमानी सिंह की मौत हो गई थी उस मामले में तीन लोगों को सजा सुनाई गई थी जबकि शेष आरोपियों को बरी कर दिया गया था.
बता दे कि साध्वी ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीब नेताओ में सुमार है और हमेशा ही सिंधिया खेमे में सक्रिय दिखाई देती रही है ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है तो रामसिया भारती (लोधी) भाजपा के संभावित उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह लोधी के लिए रोड़ा तभी अटका सकती है जब जब वे उनके ऊपर लग रहे आरोपो से अपने आप को दूर रख सके।