RSS दिलाएगा रोजगार: स्वदेशी भवन में खुला स्वावलंबी भारत अभियान का दफ्तर, इसके जरिए स्व-रोजगार के लिए मदद करेंगे
कई आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक संगठनों ने स्व रोजगार से जोड़ने शुरू किया अभियान
रायपुर, 18 अप्रैल 2022। आरएसएस ने बेरोजगारों को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान शुरू किया है। राजधानी में शांतिनगर स्थित स्वदेशी भवन में इसका प्रदेश कार्यालय शुरू किया गया है। कई आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक संगठन मिलकर इस अभियान को चला रहे हैं। इसके जरिए युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए पहल की जाएगी। लघु व कुटीर उद्योगों की ओर प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इसमें स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक जितेंद्र गुप्त, आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार, स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख शीला शर्मा आदि शामिल हुए।
अभियान को शहर व गांव के युवाओं तक पहुंचाने पर जोर
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने विभिन्न संगठनों के माध्यम से इस अभियान को प्रदेश में गति देने का आह्वान किया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अभियान को शहर व गांव के युवाओं तक पहुंचाएं। अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक गुप्त ने प्रदेश और जिलों में इसकी इकाइयों का निर्धारण किस प्रकार करना है, इस विषय पर सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। द्वितीय सत्र में नव उद्यमियों का सम्मान किया गया। सोना नायक जो ग्रामीण महिलाओं को साथ लेकर स्टेशनरी फाइल और एलोवेरा साबुन का निर्माण करती हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। महिलाओं का समूह बनाकर बालोद जिले में सेनेटरी पैड बनाने का कार्य करने वाले चंद्रहास साहू को भी सम्मानित लिया गया। अभियान के प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल ने बताया की देशभर के 11 संगठनों के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है। आरएसएस के प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन ने युवाओं को स्व-रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, जिससे गांव से शहरों की ओर पलायन रुके और गांव समृद्ध और विकसित हों।