Begin typing your search above and press return to search.

RSS Suprimo Bhagwat Visit: RSS सुप्रीम डॉ मोहन भागवत आज बिलासपुर दौरा, स्मारिका का करेंगे विमोचन

RSS Suprimo Bhagwat Visit: RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर आ रहे हैं। डॉ भागवत स्मारिका का विमोचन करेंगे। संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत भी उसी अंदाज में सरगर्म होने लगी है। छत्तीसगढ़ भाजपा व संघ के दिग्गज नेताओं का आज यहां जमावड़ा रहेगा।

आरएसएस सुप्रीम डॉ मोहन भागवत आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आएंगे
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज अल्प प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे स्मारिका का विमोचन करेंगे। सिम्स के आडिटोरियम में कार्यक्रम रखा गया है। विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विाानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह करेंगे।

संघ प्रमुख डॉ भागवत का लंबे समय पर बिलासपुर प्रवास हो रहा है। मध्य प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल अमरकंटक जाते वक्त वे कुछ समय के लिए बिलासपुर में रुके थे। जूना बिलासपुर सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। डॉ प्रफुल्ल शर्मा के आग्रह पर अमरकंटक जाते वक्त कुछ समय के लिए ठहरे थे। शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमरकंटक के लिए रवाना हुए थे। लंबे समय बाद संघ प्रमुख का बिलासपुर आगमन हो रहा है। संघ प्रमुख के प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा की सियासत भी उसी अंदाज में गरमाने लगी है।

प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों का आज बिलासपुर में जमावड़ा रहेगा। संघ और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों से लेकर प्रमुख नेताओं से संघ प्रमुख की मुलाकात की भी चर्चा है। हालांकि यह संघ प्रमुख पर निर्भर है कि वे किनसे मुलाकात करते हैं और नहीं करते हैं। उनकी ओर से जिनको समय मिलेगा, वे ही मुलाकात कर पाएंगे। बहरहाल संघ प्रमुख के प्रवास को देखते हुए प्रदेश के दिग्गज भाजपा व संघ नेताओं व पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से बिलासपुर आना होगा। इसे देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन भी चौकस नजर आ रहा है।

स्मारिका व किताब का करेंगे विमोचन

स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृतियों पर आधारित 'लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका' का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। संघ प्रमुख डॉ भागवत डॉ प्रफुल्ल शर्मा द्वारा लिखित एक किताब का विमोचन करेंगे। डॉ शर्मा ने हाल के दिनों में कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात कर विमोचन का आग्रह किया था,तब डॉ भागवत ने बिलासपुर प्रवास के दौरान समय देने की बात कही थी।

Next Story