Review of Congress defeat: कांग्रेस की हार पर दिल्ली में मंथन: छत्तीसगढ़ में मिली हार की खड़गे करेंगे समीक्षा, हार जिम्मेदारी के सवाल पर बैज बोले...
Review of Congress defeat:

congress
Review of Congress defeat: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हुई करारी हार ने पार्टी आला कमान हो हिला दिया है। यहां मिली हार पार्टी के गले नहीं उतर रहा है। छत्तीसगढ़ के परिणाम ने पार्टी आला कमान की भी चिंता बढ़ा दी है। यही वजह है कि यहां की हार की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए 8 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य व अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। इधर, प्रदेश में मिली हार की जिम्मेदारी को लेकर पीसीसी चीफ से सवाल हुआ। पूछा गया कि क्या वे हार की जिम्मेदारी लेंगे। इस पर बैज ने कहा कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा गया था।
बताते चले कि देश के जिन 5 राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है उनमें दो राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है। पार्टी नेताओं के अनुसार राजस्थान में हार फिर भी समझ में आ रही है। वहां का रिवाज भी है कि हर बार सरकार बदल जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार किसी को हजम नहीं हो रही है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बेहद मजबूत स्थिति में थी, पूरे5 साल तक सरकार की तरफ से जनकल्याण की योजनाएं चलाई गई। इस बार भी कर्ज माफी सहित कई तरह की घोषणाएं की गई थी बावजूद इसके कांग्रेस हार गई।
