Ramkishore Shukla Biography: महू विधानसभा से रामकिशोर शुक्ला को कांग्रेस ने उतारा
Ramkishore Shukla Biography: विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए 92 उम्मीदवारों की शनिवार शाम को सूची जारी हो गई है. इसके बाद लगभग प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीरें साफ हो गई है...
Ramkishore Shukla Biography: विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए 92 उम्मीदवारों की शनिवार शाम को सूची जारी हो गई है. इसके बाद लगभग प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीरें साफ हो गई है कि कौन किसके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाला है.
वहीं महू सीट से राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का नाम हैं, वह लगातार दूसरी बार इस विधानसभा सीट से चुनाव में उतरेंगी. वहीं कांग्रेस की तरफ से रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया गया है.
2005 में बीजेपी में शामिए हुए थे शुक्ला
महू विधानसभा क्षेत्र में रामकिशोर शुक्ला ताकतवर माने जाते हैं. 2005 से पहले वो कांग्रेस में ही थे, लेकिन फिर बीजेपी में वो शामिल हो गए. तब से वो कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं. वहीं नगर परिषद में भी शुक्ला का लगभग 15 वर्षों से दबदबा रहा है. कांग्रेस ने उनपर इस बार इसलिए विश्वास जताया हैं, क्योंकि अंतरसिंह दरबार लगातार ही चुनाव हार रहे थे, पार्टी के पास दूसरा कोई ओर चेहरा नहीं था.