Ramgarib Kol Biography: कौन हैं रामगरीब कोल? कांग्रेस ने बनाया सिरमौर प्रत्याशी
Ramgarib Kol Biography: मध्य प्रदेश में साल 2018 के बाद बीच के डेढ़ वर्ष छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से सरकार में नहीं है। अब चुनाव करीब है। पार्टी ने एक सीट को छोड़कर अपनी 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है...
Ramgarib Kol Biography: मध्य प्रदेश में साल 2018 के बाद बीच के डेढ़ वर्ष छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से सरकार में नहीं है। अब चुनाव करीब है। पार्टी ने एक सीट को छोड़कर अपनी 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अरबों रुपए के मालिक नेताओं को टिकट दिया गया है। ऐसे में एक सीट ऐसी है, जहां से आदिवासी गरीब को चुनाव मैदान में उतारा गया है। यह मामला दिलचस्प इसलिए भी है, क्योंकि गरीब की लड़ाई एक राजा परिवार के युवराज से है।
आदिवासियों को साधने का प्रयास
सिरमौर सीट पर रामगरीब कोल की दावेदारी कुछ दिन पहले ही सामने आई है। इसके पहले वह चुनाव लडऩे को लेकर खुद तैयार नहीं थे। भाजपा का जिस तरह से आदिवासियों पर फोकस है और विंध्य में कई बड़े आयोजन किए जा चुके हैं। खासतौर पर कोल जाति पर विशेष रूप से पार्टी काम कर रही है। त्योंथर में कोल गढ़ी का उन्नयन कराने के साथ ही अन्य कई घोषणाएं सीएम कर चुके हैं। ऐसे में रामगरीब कोल के जरिए दूसरी सीटों पर भी कोल जनजाति को कांग्रेस अपने साथ जोडऩा चाहती है।
हालांकि रामगरीब को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के भीतर असंतोष उभर रहा है। कुछ नेता बगावत कर सकते हैं। कुछ भितरघात भी कर सकते हैं। पिछला चुनाव बसपा की टिकट पर रामगरीब ने सिरमौर से ही लड़ा था। कांग्रेस को भरोसा है कि रामगरीब भाजपा के आदिवासियों का वोट अपनी ओर आकर्षित करेंगे।