Begin typing your search above and press return to search.

Ram Van Gaman Path: राम वन पथ में भ्रष्‍टाचार: सीएम विष्‍णुदेव साय का पूर्ववर्ती सरकार पर हमला, बोले- हर भ्रष्‍टाचार की होगी जांच

Ram Van Gaman Path:

Ram Van Gaman Path: राम वन पथ में भ्रष्‍टाचार: सीएम विष्‍णुदेव साय का पूर्ववर्ती सरकार पर हमला, बोले- हर भ्रष्‍टाचार की होगी जांच
X
By Sanjeet Kumar

Ram Van Gaman Path: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में राम वन गमन पथ को विकसित करने में भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। राजधानी रायपुर से सुकमा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम विष्‍णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बहुत सारे भ्रष्‍टाचार हुए हैं, जहां भी लगेगा कि भ्रष्‍टाचार हुआ है वहां कमेटी बनाकर जांच की जाएगी।

बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्‍य में भगवान राम के वनवास से जुड़े विभिन्‍न स्‍थानों को पर्यटक स्‍थल के रुप में विकसित करने की योजना बनाई गई थी। विपक्ष में रहते भाजपा ने इसमें भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया था।

सीएम अपने कुछ मंत्रियों के साथ आज सुकमा गए हुए हैं, जहां वे भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव के पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल होंगे। बता दें कि किरण देव के पिता लक्ष्मी नारायण देव 104 वर्ष की आयु में कल निधन हो गया था। आज सुकमा में उनका अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है।

2019 में रखी गई 'राम वन गमन पर्यटन परिपथ' की आधारशिला

छत्तीसगढ़ का प्रभु श्री राम से गहरा संबंध है। पवित्र रामायण का एक बड़ा भाग प्रभु श्री राम के वनवास से जुड़ा है। ऐसी मान्यता है कि अपने वनवास के 10 साल श्री राम ने दण्डकारण्य यानी वर्तमान छत्तीसगढ़ के जंगलों में बिताए थे। यही नहीं, प्रभु श्री राम की माता, कौशिल्‍या का जन्म भी छत्तीसगढ़ में हुआ था। ऐसे में प्राचीन रामायण और धरोहर की दृष्टि से छत्तीसगढ़ बेहद अहम हो जाता है। इसी के चलते तत्‍कालीन सरकार ने 2019 में 'राम वन गमन पर्यटन परिपथ' की आधारशिला रखी थी । राम वन गमन पर्यटन परिपथ वह मार्ग है जिसमें 14 साल के लिए वनवास जाने के दौरान प्रभु राम ने अपना रास्ता तय किया था। राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना को विकसित कर छत्तीसगढ़ में पर्यटन परिपथ के माध्यम से श्री राम व माता कौशल्या से जुड़ी यादों को सहेजने का कार्य किया जा रहा है।

राम वन गमन पर्यटन में चयनित स्थल

1 सीतामढ़ी-हरचौका, जिला कोरिया

2 रामगढ़, जिला सरगुजा

3 शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा

4 तुरतुरिया, जिला बलौदाबाजार

5 चंदखुरी, जिला रायपुर

6 राजिम, जिला गरियाबंद

7 सिहावा-सप्तऋषि आश्रम जिला धमतरी

8 जगदलपुर, जिला बस्तर

9 रामाराम, जिला सुकमा

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story