Begin typing your search above and press return to search.

Rajneesh Singh Biography: केवलारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह को जानें

Rajneesh Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की सबसे चर्चित सीटों में से एक केवलारी विधानसभा में इस बार भी मुक़ाबला कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश हरवंश सिंह और बीजेपी के राकेश पर सिंह के बीच बताया जा रहा...

Rajneesh Singh Biography: केवलारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह को जानें
X

Rajneesh Singh (केवलारी)

By Manish Dubey

Rajneesh Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की सबसे चर्चित सीटों में से एक केवलारी विधानसभा में इस बार भी मुक़ाबला कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश हरवंश सिंह और बीजेपी के राकेश पर सिंह के बीच बताया जा रहा है।

रजनीश सिंह लगातार इलाक़े में सक्रिय हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि पिछली बार वो मंत्री बनते बनते रह गए, जनता इस बार उन्हें जिता दे तो मंत्री बनकर क्षेत्र का ज़्यादा विकास करेंगे।

Personal Detail

नाम : रजनीश हरवंश सिंह

विधानसभा : केवलारी (सिवनी)

पार्टी: कांग्रेस Congress

पिता का नाम : स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह

उम्र: 47 वर्ष

शिक्षा : वर्ष 1996 में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में 12वीं पास, बीए (द्वितीय वर्ष) लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी बराकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल.

Next Story