Begin typing your search above and press return to search.

Rajesh Kumar Verma Biography: गुनौर BJP प्रत्याशी राजेश वर्मा की बायोग्राफी

Rajesh Kumar Verma Biography: पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा से भाजपा ने राजेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजेश वर्मा के पिता स्वर्गवासी गणेशीलाल वर्मा भी पन्ना जिले की सुरक्षित सीट गुन्नौर से विधायक रहे थे...

Rajesh Kumar Verma Biography: गुनौर BJP प्रत्याशी राजेश वर्मा की बायोग्राफी
X

Rajesh Kumar Verma (Image: google)

By Manish Dubey

Rajesh Kumar Verma Biography: पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा से भाजपा ने राजेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजेश वर्मा के पिता स्वर्गवासी गणेशीलाल वर्मा भी पन्ना जिले की सुरक्षित सीट गुन्नौर से विधायक रहे थे. राजेश वर्मा को भाजपा ने 2008 में टिकट दिया और वह विधायक बने.

2013 में राजेश वर्मा का टिकट काट दिया गया था. इनकी जगह महेन्द बागरी को भाजपा ने टिकट दिया और वह विजयी रहे. 2018 में एक बार फिर राजेश वर्मा पर भाजपा ने विश्वास जताया, लेकिन वह कांग्रेस प्रत्यासी से चुनाव हार गए. राजेश वर्मा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के अभी करीबी माने जाते है.

Personal Detail

47 वर्षीय rajesh kumar verma 12वीं क्लास तक पढ़े हैं. उनके पिता का नाम गणेशी लाल है. प्रोफेशनल व्यवसाय मेडिकल स्टोर और पतंजलि अस्पताल का संचालन करना है.

Next Story