Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan Election 2023: CM गहलोत राजस्थान चुनाव में किए 5 बड़े वादे, जानिए क्या क्या है पिटारे

जयपुर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनावी राज्य राजस्थान में लोगों से पांच और वादे किए हैं।

Rajasthan Election 2023: CM गहलोत राजस्थान चुनाव में किए 5 बड़े वादे, जानिए क्या क्या है पिटारे
X
By Npg

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनावी राज्य राजस्थान में लोगों से पांच और वादे किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर राज्य में कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो सरकार छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी 'गोधन गारंटी योजना' लागू करेगी।'' इसके अलावा सीएम ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिए जाएंगे। किसानों के लिए कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोधन गारंटी योजना लागू करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''गाय का गोबर केवल 2 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा। विद्यार्थियों को सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी की जरूरत नहीं होगी। सभी को प्रवेश दिया जाएगा।''

युवाओं के लिए हर कॉलेज में छात्रों को प्रवेश के साथ ही एक लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। आपदा पीड़ितों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की शुरूआत भी इसी बजट सत्र से की गई है। ओपीएस गारंटी कानून भी लागू किया जाएगा। कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए अब तक 7 गारंटियों की घोषणा की है। दो दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक जनसभा के दौरान दो वादों का ऐलान किया था।

जिसमें महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता और गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गारंटी के अलावा कांग्रेस जल्द ही घोषणापत्र भी जारी करेगी। पीएम मोदी को समझ नहीं आ रहा है, लेकिन देश में बीजेपी के खिलाफ उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पीएम मोदी राजस्थान और हमारी गारंटी योजनाओं से इतना डर गए हैं कि उन्होंने अब कहना शुरू कर दिया है कि हम गारंटी देते हैं। पीएम मोदी भी अब हमारे गारंटी मॉडल का पालन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर केंद्र के नियमानुसार महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। इससे 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी।



Next Story