राहुल गांधी की 'उपराष्ट्रपति शपथ समारोह' में गैरमौजूदगी से सियासत गर्म: BJP ने साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए निशाना साधा। पार्टी ने सवाल उठाया..

(NPG file photo)
नई दिल्ली। हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गैरमौजूदगी ने देश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इसे राहुल गांधी का संविधान और लोकतंत्र के प्रति "अनादर" बताया है, जबकि कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
बीजेपी का तीखा हमला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को भारतीय संविधान और लोकतंत्र से "नफरत" है। भंडारी ने कहा कि राहुल ने न सिर्फ उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया, बल्कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर हुए समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया था।
भंडारी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या ऐसा व्यक्ति जो संवैधानिक समारोहों की अनदेखी करता है, वह सार्वजनिक जीवन के लायक है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल के पास मलेशिया में छुट्टियां बिताने का समय है, लेकिन देश के संवैधानिक समारोहों के लिए नहीं।
कांग्रेस का बचाव और पलटवार
दूसरी ओर, कांग्रेस ने इन आरोपों को "बेबुनियाद" बताया। कांग्रेस नेता उदित राज ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के लिए हर समारोह में शामिल होना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया।
उदित राज ने बीजेपी पर ही हमला करते हुए कहा कि असल में बीजेपी ही संविधान को कमजोर कर रही है, जबकि राहुल गांधी इसकी रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए ऐसे आरोप लगा रही है।
कौन हैं नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुंदरशन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था। वह 11 सितंबर 2030 तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले, वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर थे। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद इस समारोह में मौजूद थे।
क्या सच में विदेश में थे राहुल गांधी?
इस मामले को लेकर और भी ज्यादा चर्चा तब शुरू हुई जब बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी मलेशिया में छुट्टियां बिता रहे थे। हालांकि, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में इसलिए शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए गुजरात जा रहे थे।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव को हवा दे दी है। एक तरफ जहां बीजेपी इसे संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना मान रही है, वहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की भावना से की गई आलोचना बता रही है।
