President's visit to Chhattisgarh: राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा कल से: हाई अलर्ट पर राजधानी पुलिस, इन रास्तों पर रोकी जाएगी ट्रैफिक
President's visit to Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति कल 25 अक्टूबर को रायपुर पहुंच जाएंगी। दो दिनों में वे रायपुर और भिलाई में आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
President's visit to Chhattisgarh: रायपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कल सुबह 11 बजे रायपुर पहुंच जाएंगी। राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से सीधे टाटीबंध स्थित एम्स पहुंचेगा। जहां राष्ट्रपति मुर्मू एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होगीं। राष्ट्रपति दो दिनों में चार विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में शामिल होगीं। इसमें एम्स के साथ एनआईटी, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और आयुष विश्वविद्यालय शामिल है। राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रपति के प्रवास के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी पुलिस और सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के हाथों में है। शहर के आउटर से लेकर अंदर तक पुलिस की चेकिंग चल रही है। आज राष्ट्रपति के काफिले का रिहसर्ल किया गया। राष्ट्रपति शुक्रवार को ओडिशा से यहां पहुंचेंगी, जबकि शनिवार की शाम को दिल्ली लौटेगीं।
यह भी पढ़िये- राष्ट्रपति की सुरक्षा की तैयारियों पर विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़िये- राष्ट्रपति के रायपुर प्रवास के दौरान कहां- कहां ट्रैफिक रोका जाएगा, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें