Pratap Puriji Maharaj Biography: प्रताप पुरीजी महाराज का जीवन परिचय, जानिए कौन है प्रताप पुरीजी महाराज
Pratap Puriji Maharaj Biography: प्रताप पुरीजी महाराज का जीवन परिचय, जानिए कौन है प्रताप पुरीजी महाराज

Pratap Puriji Maharaj Biography: महंत प्रताप पुरी जी एक भारतीय आध्यात्मिक नेता और राजनीतिज्ञ हैं जो कि तारातारा मठ के वर्तमान प्रमुख हैं। वह भारत के पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर जिले के महाबार गाँव के निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय है।
महंत प्रताप पुरी जी महाराज का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले से 10 किलोमीटर दक्षिण में महाबार गांव में विक्रम संवत 2021 चैत्र शुक्ला द्वितीया को मंगलवार के दिन हुआ, उनके पिता जी का नाम बलवंत सिंह जी था तथा उनकी माता का नाम हरकुँवर था।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लीलसर गांव और बाड़मेर में पूरी की। उन्होंने हरियाणा में चेशायर जिले के गुरुकुल से शास्त्र खंड में अपनी प्रमुख शिक्षा प्राप्त की। उन्हें उनके माता-पिता ने बहुत कम उम्र में उनके गुरु मोहन पुरी जी को सौंप दिया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और सनातन हिंदू धर्म के लिए ध्यान और काम करने में खुद को समर्पित कर दिया। उनके भाषण सोशल मीडिया पर सामाजिक एकता, महिला सशक्तिकरण और वैज्ञानिक मानसिकता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं।
प्रताप पुरी जी महाराज के जीवन की कहानी कुछ इस तरीके से शुरू होती है जब ये अपने माता के गर्भ में थे तब इनके माता जी को पागल कुत्ते ने काट लिया था लेकिन इनके माताजी ने अपने परिवार को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी ढाई दिन बाद जब प्रताप पुरी जी महाराज के माता जी के शरीर में रेबीज के कीटाणु फैल गए, तो वह पागलों की तरह हरकतें करने लग गई थोड़ी टाइम बाद में वो अपने घर से भागकर गांव के बाहर जाने लगी, तो बीच रास्ते में वह नीचे गिर गई।
इनके परिवार वाली इनके पीछे पीछे जा रहे थे लेकिन तभी वहां पर कुछ लोगों ने उनको नीचे गिरे हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पानी लाया और पिलाने के लिए जैसे ही आगे किया, तो लोगों ने देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा था तो लोगों ने सोच क्या हुआ किसी ने सोचा कि शायद कुत्ते ने काट लिया है इसीलिए झाग निकल रहे हैं लोगों ने उनसे पूछा कि क्या आपको कुत्ते ने काटा है तो उन्होंने कहा की हा मुझे कुते ने काट लिया है इस पर सारे परिवार वाले अचंभित हो गए की अब क्या किया जाए।