Begin typing your search above and press return to search.

Political news: सामने आए सुनील सोनी के किसिंग वीडियो वाले शोएब: जानिए.. वीडियो को लेकर क्‍या कहा..

Political news: बीजेपी प्रत्‍याशी के किसिंग वीडियो वाले शोएब को कांग्रेस ने खोज निकाला है। आज शोएब को बैठाकर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं ने प्रेसकांफ्रेंस किया। इस दौरान शोएब ने वीडियो की सच्‍चाई बताई।

Political news: सामने आए सुनील सोनी के किसिंग वीडियो वाले शोएब: जानिए.. वीडियो को लेकर क्‍या कहा..
X
By Sanjeet Kumar

Political news: रायपुर। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि चुनाव की शुरूआत हो चुका है। नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। आकाश शर्मा के लोकप्रियता का जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा पता नहीं आकाश शर्मा के जनसमर्थन से बदली-बदली क्यों दिखाई दे रहा है? आकाश शर्मा के नामांकन निरस्त करने के लिये आवेदन देने का प्रयास किया गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के जानकारी होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के मन में क्यों डर समा गया है। आकाश शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही भाजपा ध्वस्त दिखाई देने लगी कि आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने के लिये झूठा प्रयास किया।

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर का सहारा लेने की दूसरी कोशिश की गयी सुनील सोनी के साथ भाईजान की तस्वीर हमारे प्रवक्ता ने शेयर किया ऐसा झूठा आरोप लगा कर एफआई आर किया रायपुर के जाने पहचाने के बावजूद भी बृजमोहन की पूरी टीम अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा से लेकर रायपुर दक्षिण के तमाम नेता सिविल लाईन थाना पहुंचकर एफआईआर कराने के लिये एप्लीकेशन दिये है। सुशील आनंद शुक्ला ने कोई वीडियो नहीं बनाया वह पहले से वायरल है इस चुनाव की शुरूआत में ही इतना भय भारतीय जनता पार्टी को दिख रहा है। अगर एफआईआर होना है तो कल ही प्रतीक उपाध्याय शासकीय कर्मचारी जो प्रशासन के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा हुआ है। ऐसी प्रशासनिक अराजकता क्यों? विप्र समाज के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज की है और मांग की है तत्काल उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिये।

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि हमारे चुनाव प्रचार को देखकर भाजपा घबरा गयी है और जिस तरह से हरकते कर रही है आकाश शर्मा के नामांकन रद्द करने की कोशिश की गयी। नामांकन रद्द कराने के लिये भाजपा के नेता निर्वाचन गये थे पर वहां उनको सफलता नहीं मिली। एक ऐसे मुद्दे को लेकर हमारे कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ आज थाने में जाकर रिपोर्ट लिखा रहे है। भाजपा के नेताओं को उनकी सरकार होते हुये भी थाने जाने की जरूरत पड़ रही है और ऐसे झूठे आरोप लगा रहे है जो उनकी तस्वीर है और उसके माध्यम से क्या बताना चाह रहे है? क्या संदेश देना चाहते है? यह सब बात सामने आ गयी है और जिसमें कार्यवाही होनी चाहिये उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है, कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी आत्महत्या कर लेता है। आत्महत्या नोट में तीन बड़े अधिकारियों का नाम दर्ज है तब कोई कार्यवाही नही हो रही है। तत्काल इस मामले में एफआईआर होना चाहिये क्योकि आत्महत्या नोट एक बहुत बड़ा सबूत है। आज प्रदेश मे सौहार्द और भाई-चारे की भावना को भाजपा की सरकार बिगाड़ने में लगी हुयी है। पहले बलौदा बाजार की घटना हुयी और सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जेल में बंद किया गया। सूरजपुर, लोहारीडीह या बलरामपुर की घटना हो भाजपा सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने में विफल है और प्रदेश में सद्भावना को नष्ट करने के लिये भाजपा की सरकार लगी हुई है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और प्रतिदिन कोई न कोई घटना हो रही है। पहले छत्तीसगढ़ में शांति का माहौल था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आयी तब से इतनी दयनीय और अशांति का माहौल बन गया है। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। झूठा एफआईआर दर्ज कराने भाजपा की आदत है। खान साहब की सुनील सोनी से मुलाकात हुयी, उस समय की पेपर कटिंग भी है, यह सब बाते सामने आयेगी। दक्षिण का उपचुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और कोई भी घटना न हो इसलिये शासन और प्रशासन को तैयार रहना चाहिये। जिस पर कार्यवाही होनी चाहिये उस पर कार्यवाही नहीं हो रही और जिस पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिये उस पर कार्यवाही करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि अफवाहों से सावधान रहिये और मेरा आग्रह है कि पहले असलियत को जानने की कोशिश करे।

शोएब ने कहा फोटो मेरी फेक नहीं सुनील सोनी गले मिले, माथा चूमे थे

शोएब ने कहा कि दो अप्रैल 2019 को सुनील सोनी आये थे मुझे माला पहनायें, गले लगाये एवं चूमे थे। फोटो फेक नहीं है हमारे साथ ये वाकया हुआ था। भाजपा नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात होती रही है, मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास भी गया था। दिलीप सिंह जूदेव से मिलता था। मैं बहुत सारे नेताओं का काम करके दिया। काफी दिनों से भाजपा से जुड़ा हूं। सुनील सोनी से मुलाकात होती थी। जिस जगह का यह वाकया है वह शास्त्री बाजार का सब्जी मंडी है। अब पता नहीं क्यों वे मना कर रहे हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story