Political news: सांसद पांडेय ने नक्सली को बताया पूर्व सीएम के पिता का सलाहकार: पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है, भूपेश बघेल बोले...
Political news: मोहला-मानपुर में पुलिस ने एक दिन पहले 5 लोगों को नक्सलवादी होने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें विवके सिंह भी शामिल है। इसको लेकर राजनांदगांव सासंद और पूर्व सीएम भूपेश बघेल आमने-सामने आ गए हैं।
Political news: रायपुर। मोहला-मानपुर पुलिस ने एक दिन पहले विवके सिंह सहित 5 लोगों को पकड़ा है। इन पर नक्सलियों के साथ संबंध होने और उनके लिए लेव्ही वसूलने का आरोप है। अब राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने विवेक सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिवंगत पिता नंदकुमार बघेल का सलाहकार बता रहे हैं। पांडेय ने आरोप लगाया कि स्वर्गीय बघेल मोहला-मानपुर के अंदरुनी क्षेत्रों में अक्सर जाते थे और बैठक भी लेते थे। इससे स्पष्ट है कि नंद कुमार बघेल के नक्सलियों से संबंध थे। पांडेय ने नक्सलियों के साथ स्वर्गीय नंदकुमार का रिश्ता जोड़ते हुए पूर्व सीएम पर हमला किया। पूछा कि अब भूपेश बघेल बताएं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है।
राजनांदगांव सांसद के इस सवाल पर मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया ली। इस पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला, कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा दिवंगतों से ही सवाल करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी के स्वर्गवास के बाद उनसे कैसे सवाल करेंगे, क्योंकि जवाब देने के लिए वह उपस्थित हैं ही नहीं। बीजेपी के लोग स्वर्गीय हो चुके गांधी, नेहरू और इंदिरा गांधी से सवाल करते हैं। आज मेरे पिताजी से सवाल कर दिया, मैं संतोष पांडेय से कहना चाहूंगा कि वह वहां चले जाएं और जवाब लेकर आ जाएं। इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे पिता के बारे में मुझसे पूछाना मुर्खता की हद है, ये सभी लोग जानते हैं कि मेरा अपने पिता से राजनीतिक विरोधाभास था। वे मेरे साथ रहते भी नहीं थे।
संतोष पाण्डेय जी पिताजी के पास चले जाएं और उनसे वहीं सवाल कर लें। pic.twitter.com/p6VjTnW00T
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 10, 2024