Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi: PM मोदी का RJD और कांग्रेस पर हमला: कहा- मेरी मां का अपमान देश की मां-बहन, बेटी का अपमान, जनता से की ये अपील

Maa Ke Apman Par PM Modi Ka Hamla: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड' का वर्चुअली शुभारंभ किया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की ओर से उनकी मां को गाली देने पर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।

PM Narendra Modi: PM मोदी का RJD और कांग्रेस पर हमला: कहा- मेरी मां का अपमान देश की मां-बहन, बेटी का अपमान, जनता से की ये अपील
X

PM Narendra Modi

By Chitrsen Sahu

Maa Ke Apman Par PM Modi Ka Hamla: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड' का वर्चुअली शुभारंभ किया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की ओर से उनकी मां को गाली देने पर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।

RJD और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड' का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को 105 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

जनता से अपमान का जवाब देने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई। यह सिर्फ उनकी मां का नहीं देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में हैं। उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।' इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से इस अपमान का जवाब देने की अपील की है।

दिन रात काम कर रही NDA की सरकार: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए NDA की सरकार दिन रात काम कर रही है। आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर गौरवान्वित हूं।

Next Story