Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi's visit to Bilaspur: धान पर फिर सियासत सुलगा गए पीएम, कांग्रेस बोली- फिर झूठ बोल गए मोदी

PM Modi's visit to Bilaspur:

PM Modis visit to Bilaspur: धान पर फिर सियासत सुलगा गए पीएम, कांग्रेस बोली- फिर झूठ बोल गए मोदी
X
By Sanjeet Kumar

PM Modi's visit to Bilaspur: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ने प्रदेश में धान की सियासत को फिर सुलगा दिया है। मोदी ने कहा कि बहुत जिम्‍मेदारी से बोल रहा हूं, किसानों का दाना-दाना केंद्र की भाजपा की सरकार खरीदती है। केंद्र सरकार ने धान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया है। पैसा भाजपा की सरकार ने दिया और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है। विश्‍वास दिलाता हूं कि भाजपा धान किसानों के प्रति समर्पित है। पीएम किसान निधि की व्‍यवस्‍था ऐसी की है कि पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है।


पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस को पसंद नहीं आया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी फिर प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर चले गए। धान केंद्र खरीदती है, छत्तीसगढ़ में धान भूपेश सरकार अपने दम पर खरीदती है। मोदी सरकार तो सिर्फ अडंगा लगाती है, चावल भी लेते है तो ऐसा बर्ताव करेंगे जैसे अहसान कर रहे है। बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूरी भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है यह प्रधानमंत्री के भाषणों और भाजपा नेताओं के आचरण से लगता है। प्रधानमंत्री के भाषणों की घबराहट बता रही है वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता से डरे हुए हैं। डर के कारण ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह छत्तीसगढ़ में गोपनीय बैठके करते हैं। बिना किसी साक्ष्य के चुनावी लाभ के लिये प्रधानमंत्री ने पीएससी जैसी संवैधानिक संस्था पर गलत आरोप लगाकर पीएससी की छवि खराब करने का काम किया।

बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मोदी के बहकावे में नहीं आने वाली। राज्य ने 15 साल के भाजपा के कुशासन को भोगा है देश साढ़े नौ साल से मोदी की निकम्मी सरकार को भी झेल रही है। 2014 में किए वायदों को तो मोदी पूरा नहीं किये, अब नया सब्जबाग दिखाने झूठ बोल रहे थे। साढ़े नौ साल सरकार चलाते हो गया, प्रधानमंत्री अपने वायदों महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दुगुनी करने के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले। छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेने रोज रद्द की जा रही प्रधानमंत्री उसका जवाब क्यों नहीं देते? अडानी का कोयला छत्तीसगढ़ से ढोने मालगाड़ियां चल रही है, राज्य के निवासियों के लिये रेल सुविधा केंद्र ने बंद कर दिया। प्रदेश की जनता जानना चाहती है हमारी ट्रेनों को मोदी सरकार क्यों बंद कर रही है?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ विरोधी नीति के कारण भूपेश सरकार ने राज्य के आवासहीनों के लिये मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना शुरू किया है। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के 7 लाख आवासहीनों के आवासों को रद्द कर दिया इसलिये राज्य के इन गरीबों के खाते में भूपेश सरकार ने आवास की पहली किस्त दे दिया। मोदी 2011 की गणना के बाद के आवासहीनों को मकान नहीं दे रही, भूपेश सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण करवा कर राज्य के हर आवासहीन को मकान दिया। बैज ने कहा कि भाजपा गरीब ओबीसी, आदिवासी, अनुसूचित जाति विरोधी है। यही कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से सर्वसमाज के लिये बनाये गये आरक्षण बिल को हस्ताक्षर नहीं करने दे रहे है। भाजपा के षड़यंत्रों के कारण गरीबों को आरक्षण नहीं मिल पा रहा। यदि आरक्षण बिल लागू होता तो राज्य के ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत, आदिवासी समाज को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 13 प्रतिशत, सामान्य गरीब वर्ग 4 प्रतिशत आरक्षण मिलता। मोदी बताएं गरीबों का आरक्षण क्यों रोका है?

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story