Begin typing your search above and press return to search.
Phoolodevi Netam: राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद फूलो देवी नेताम हुई बेहोश, सदन से ही अस्पताल ले जाया गया…
Phoolodevi Netam

Phoolodevi Netam: एपीजी न्यूज़ डेस्क। राज्य सभा में आज संसद फूलो देवी नेताम बेहोश होकर गिर गई। बताया जा रहा है कि NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसमें नेताम भी शामिल थीं। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने x पर पोस्ट किया है, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम जी के संसद में बेहोश हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है.उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. वे जल्द स्वस्थ हों...।
Next Story