Begin typing your search above and press return to search.

PC Sharma Biography: भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस ने पीसी शर्मा को बनाया प्रत्याशी

PC Sharma Biography: 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं...

PC Sharma Biography: भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस ने पीसी शर्मा को बनाया प्रत्याशी
X

PC Sharma (भोपाल दक्षिण-पश्चिम )

By Manish Dubey

PC Sharma Biography: 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं.

राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि भाजपा के सामने गुना में जातिगत समीकरण साधने और विदिशा में काटे गए महिला विधायकों के टिकट का संतुलन साधने की चुनौती बनी हुई है।

सबनानी बनाम ज्ञानचंदानी

भाजपा ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है। इससे भाजपा ने सिंधी समाज को साधा है, क्योंकि कांग्रेस ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र से सिंधी समाज के नरेश ज्ञानचदांनी को टिकट दिया है। कुल मिलाकर सिंधी समाज की नाराजगी दूर करने का फायद केवल दक्षिण पश्चिम ही नहीं बल्कि हुजूर में भी इस वर्ग के समर्थन के रूप में भाजपा को मिलेगा।

और देखें : PC Sharma भोपाल दक्षिण-पश्चिम

Next Story