पवन कुमार काजल की जीवनी | Pawan Kumar Kajal Biography In Hindi
Pawan Kumar Kajal Biography In Hindi: पवन काजल की कि जाए तो इन्होंने वर्ष 2012 में इस विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याक्षी के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज करने के बाद स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पवन काजल को कांग्रेस पार्टी में ले आए थे.
Pawan Kumar Kajal Biography In Hindi: पवन काजल की कि जाए तो इन्होंने वर्ष 2012 में इस विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याक्षी के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज करने के बाद स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पवन काजल को कांग्रेस पार्टी में ले आए थे.
2017 के विधानसभा चुनाव भी पवन काजल ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद लड़े थे और जीते थे, लेकिन 2022 में पवन काजल ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा के रथ पर सवार होकर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, यह माना जाता रहा है कि जिस उम्मीदवार के साथ चौधरी समुदाय का साथ होता है वही उम्मीदवार जीत दर्ज करता है.
- नाम पवन कुमार काजल
- पार्टी भाजपा
- आयु 48 वर्ष
- लिंग पुरुष
- शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
- प्रोफेशनल व्यवसाय किसान, राजनेता, पूर्व सरकारी कॉन्ट्रैक्टर
- आपराधिक मामले 0
- देनदारियां ₹ 2,520,000
- चल संपत्ति ₹ 5,450,000
- अचल संपत्ति ₹ 127,000,000
- संपत्ति ₹ 132,000,000
- कुल आय ₹ 1,860,000
पवन कुमार काजल एक कृषक, ठेकेदार और राजनीतिज्ञ हैं. पवन कुमार काजल का जन्म 6 मई 1974 को स्वर्गीय अमर सिंह के घर सहौरा, जिला कांगड़ा में हुआ था. उन्होंने डिप्लोमा किया है. पवन कुमार काजल की शादी मोनिका काजा से हुई है, उनके दो बेटे हैं.