Begin typing your search above and press return to search.

Parliament Special Session: नए संसद भवन में मंत्रियों को अलॉट किए गए कमरे, जानिए अमित शाह को कहां मिली जगह

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र (Parliament special session) में अब बस दो दिन बाकी हैं. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाला ये विशेष सत्र नए संसद भवन में होगा. इसे लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है।

Parliament Special Session: नए संसद भवन में मंत्रियों को अलॉट किए गए कमरे, जानिए अमित शाह को कहां मिली जगह
X
By Ragib Asim

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र (Parliament special session) में अब बस दो दिन बाकी हैं. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाला ये विशेष सत्र नए संसद भवन में होगा. इसे लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। इस बीच अब खबर आ रही है कि नए संसद भवन (New Parliament House) में मंत्रियों को कमरे भी अलॉट (Rooms allotted to ministers) कर दिए गए हैं। विशेष सत्र के दौरान मंत्री नए कमरों में शिफ्ट हो जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार के 11 सीनियर मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर (Ground floor to 11 senior ministers) पर कमरे अलॉट किए गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा मिला है।

मौजूदा संसद भवन में भी सीनियर कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर ही कमरा दिया गया था. जबकि नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजिजू और आर के सिंह समेत कुछ मंत्रियों को फर्स्ट फ्लोर पर रूम अलॉट किए गए हैं।

संसद के इस विशेष सत्र में सरकार में सरकार चार बिल पास कराने वाली है. इन चार में से दो बिल ऐसे हैं जो हाल ही में संपन्न हुए मॉनसून सत्र के दौरान उच्च सदन यानी राज्यसभा की बाधा पार कर चुके हैं. ये राज्यसभा से पास होने के बाद लोकसभा में पेंडिंग हैं. वहीं, दो विधेयक ऐसे भी हैं जिन्हें सरकार ने राज्यसभा में पेश तो कर दिया था लेकिन ये मॉनसून सत्र के दौरान पास नहीं हो पाए थे।

सरकार की ओर से सभी कैबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। आदेश के मुताबिक, लोकसभा सांसद जो मंत्री हैं उनको लोकसभा और राज्यसभा से सांसद मंत्रियों को पूरी कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहने का निर्देश मिला है. अमूमन दोनों में सदनों में एक-एक मंत्री की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. 28 मई 2023 को इसका उद्घाटन हुआ. नया संसद भवन 29 महीने में बनकर तैयार हो गया। नए संसद भवन को त्रिकोणीय आकार में तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्पेस को इस्तेमाल में लाया जा सके. ये 64,500 वर्गमीटर में बना हुआ है. इसे बनाने में 862 करोड़ रुपये की लागत आई है।

पुराने संसद भवन में लोकसभा में 545 और राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने की जगह है. जबकि, नए भवन में लोकसभा चैम्बर में 888 सांसद बैठ सकते हैं. संयुक्त संसद सत्र की स्थिति में 1,272 सांसद बैठ सकेंगे. जबकि, राज्यसभा चैम्बर में 384 सांसद आसानी से बैठ सकते हैं. नई संसद में लोकसभा चैंबर को राष्ट्रीय पक्षी मोर और राज्यसभा चैंबर को राष्ट्रीय फूल कमल की थीम पर तैयार कराया गया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story