Begin typing your search above and press return to search.

Parivartan Yatra: सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा: कांग्रेस बोली- नहीं आ रही भीड़ छत्तीसगढ़ में नीति, नेता और विश्वसनीय के संकट से जूझ रहे हैं भाजपाई

Parivartan Yatra:

Parivartan Yatra: सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा: कांग्रेस बोली- नहीं आ रही भीड़ छत्तीसगढ़ में नीति, नेता और विश्वसनीय के संकट से जूझ रहे हैं भाजपाई
X
By Sanjeet Kumar

Parivartan Yatra: रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में पहुंच गई है। वहां पार्टी ने जनसभा का आयोजन किया। इस सीट से भाजपा ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर रखा है। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस कांग्रेस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को फ्लाप शो बताया है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं आ रही है। भाजपाई छत्तीसगढ़ में नीति, नेता और विश्वसनीय के संकट से जूझ रहे हैं।

उधर, पाटन पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर विकास को बाधित करने का आरोप लगाया। रघुवर दास आज दोपहर में खुर्सीपार गए जहां उन्‍होंने मृतक मलकीत सिंह के पीड़ित परिवार से भेंट कर ढांढ़स बंधवाया। रघुवर दास ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर यहां किसी की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं। एक होनहार युवक मलकीत सिंह की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई। यह घटना दुःखद है विश्वास नहीं हो रहा छत्तीसगढ़ के हालात इतने खराब हो गए। मुलाकात के दौरान परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में लीपापोती का काम किया जा रहा है रघुवर दास ने कहा कि जांच की मांग परिवार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि इस घटना पर सीबीआई जांच की अनुशंसा करे।

पाटन में भाजपा की जनसभा को विजय बघेल, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ,पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सव्वनी, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा, दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, सचिन बघेल सहित वरिष्ठ नेतागण ने संबोधित किया।

इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के परिवर्तन यात्रा को न केवल जनता, बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी नकार दिया है। बाहर से बुलाए गए नेताओं के भरोसे निकल गई परिवर्तन यात्रा का भाजपा के ही स्थानीय कार्यकर्ता खुलकर विरोध कर रहे हैं, लोगों की भीड़ कहीं नहीं आ रही है, उल्टे हर जगह इनकी गुटबाजी सामने आ रही है। जमीनी हकीकत यही है कि भूपेश पर भरोसे की सरकार के सामने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी नीति, नीयत, नेता और विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही है। देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों, नड्डा सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के कार्यक्रम भी पूरी तरह से असफल साबित हुए। इनकी कोरी लफ्फाजी और तथ्यहीन आरोपों से भाजपा के झूठा, भ्रम और वादा खिलाफी ही हर बार उजागर हुआ है। 2018 की तरह ही छत्तीसगढ़ की जनता इस बार भी भाजपाइयों पर भरोसा नहीं कर रही है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story