parivartan yatra: भाजपा की परिवर्तन यात्रा से पहले दंतेवाड़ा में आमसभा, देखें फोटो और वीडियो
parivartan yatra: भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा अब से कुछ देर बाद दंतेवाड़ा से शुरू होगी। इससे पहीले वहां आमसभा का आयोजन किया गया है।
parivartan yatra: दंतेवाड़ा। भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए दंतेवाड़ा में पार्टी ने आमसभा का आयोजन किया है। इसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। परिवर्तन रथ को झरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण सुबह उनका विमान नहीं उड़ सका। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब से कुछ देर में दंतेवाड़ा पहुंचने वाली है। इससे पहले प्रदेश के नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं।
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की बदली तारीख, जशपुर से अब इस तारीख को शुरू होगी यात्रा
प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ राज्य के एक कोने से दूसरे कोने तक परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी में है। परविर्तन यात्रा दो दिशाओं से शुरू हो रही है। पहली यात्रा दंतेवड़ा से कल शुरू होगी। दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा की रथ को झंडी दिखाने केंद्रीय स्मृति ईरानी आ रही हैं। दूसरी यात्रा जशपुर से शुरू होनी है। इसकी का कार्यक्रम बदल गया है। पहले यह यात्रा 16 सितंबर को जशपुर से शुरू होनी थी, लेकिन अब एक दिन पहले 15 सितंबर को शुरू होगी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और जशपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा के सह प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि जशपुर में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आना है। 16 सितंबर को उनकी व्यस्तता को देखते हुए यात्रा एक दिन पहले 15 सितंबर को ही जशपुर से शुरू करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा के बाकी किसी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि 12 को दंतेवाड़ा और 15 को जशपुर से शुरू होने वाली दोनों यात्रा 28 सितंबर को एक साथ बिलासपुर पहुंचेगी। वहां बड़ी सभा के आयोजन की तैयारी चल रही है। इस सभा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारी चल रही है।
देखें परिवर्तन यात्रा का वीडियो
परिवर्तन यात्रा के लिए पार्टी ने हाईटेक रथ तैयार कराया है। आज सुबह प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित अन्य नेताओं ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद इन रथों को दंतेवाड़ा और जशपुर के लिए रवाना किया। इस मौके पर माथुर ने कहा कि भाजपा पिछले सालभर से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों को टारगेट करके कार्य कर रही है। 12 सितंबर और 15 सितंबर से दो परिवर्तन यात्राएं प्रदेश में निकाली जा रही हैं। 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से और 15 सितंबर से जशपुर से हमारी यह यात्रा जन जागरण के साथ-ही-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने के लिए, योजनाओं के लाभ लेने वाले लाभार्थियों के साथ सम्मेलन करने के लिए, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए यह विजय संकल्प की यात्रा है। निश्चित रूप से यह परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने जा रही है।
भाजपा की यह पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को प्रारंभ होगी। दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली इस पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री स्मृति ईरानी हरी झंडी दिखाएंगीं। इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव करेंगे। माँ दंतेश्वरी, माँ बम्लेश्वरी व माँ महामाया देवी के आशीर्वाद से यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुँचेगी। यात्रा के दौरान 45 आमसभाएँ, 32 स्वागत सभाएँ और 5 रोड शो होंगे। इस पहली यात्रा के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे। उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा व सचिन बघेल रहेंगे।