Begin typing your search above and press return to search.

Sachiv vs Vidhayak: ‘तमीज से बात करिए!’ सचिव की बात पर भड़के विधायक, दी जूते से मारने की धमकी- सुनें वायरल ऑडियो

Vidhayak Aur Panchayat Sachiv Me Vivad: पटना: फेमस वेब सीरीज पंचायत तो आप ने जरूर देखी होगी, जिसमें विधायक की ओर से सचिव को धमकाया जाता है। लेकिन सचिव जी पलटकर विधायक को ही जमकर लताड़ देते हैं। ठीक इसी तरह का एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां विधायक भाई वीरेंद्र को जब पंचायत सचिव ने पहचानने से मना कर दिया तो, विधायक ने जूते से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद सचिव ने विधायक के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

‘तमीज से बात करिए!’ सचिव की बात पर भड़के विधायक, दी जूते से मारने की धमकी- सुनें वायरल ऑडियो
X
By Chitrsen Sahu

Vidhayak Aur Panchayat Sachiv Me Vivad: पटना: फेमस वेब सीरीज पंचायत तो आप ने जरूर देखी होगी, जिसमें विधायक की ओर से सचिव को धमकाया जाता है। लेकिन सचिव जी पलटकर विधायक को ही जमकर लताड़ देते हैं। ठीक इसी तरह का एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां विधायक भाई वीरेंद्र को जब पंचायत सचिव ने पहचानने से मना कर दिया तो, विधायक ने जूते से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद सचिव ने विधायक के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

परिचय पूछना सचिव को पड़ा महंगा

यह पूरा मामला मनेर प्रखंड का है। बताया जा रहा है कि मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने क्षेत्र की रिंकी देवी के पोते के मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी लेने के लिए मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन किया था। तभी पंचायत सचिव ने फोन पर उनका परिचय पूछ लिया, जिससे विधायक भड़क उठे। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विधायक ने पंचायत सचिव को जूता से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पंचायत सचिव ने मामले की SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है।



कहासुनी का ऑडियो वायरल

विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच फोन पर हुई कहासुनी का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विधायक ने जब पंचायत सचिव को कॉल किया, तो सचिव ने उनसे उनका परिजय पूछ लिया, जिसके बाद विधायक नाराज हो गए और सचिव को जूते से मारने की धमकी दे डाली। फिर क्या था सचिव ने भी कहा कि अगर तमीज से बात करेंगे तो हम भी तमीज से बात करेंगे। जिसके बाद सचिव इस मामले को लेकर थाने पहुंच गए और SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई।

विधायक भाई वीरेंद्र ने दी सफाई

वहीं इस पूरे मामले में विधायक भाई वीरेंद्र ने सफाई दी है। उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव की ओर से उनकी एक रिकॉर्डेड कॉल जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि उस कॉल में उन्होंने कुछ कड़े शब्द कहे हैं, जिसका उन्हें खेद है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने जब सचिव को कॉल किया तो वह न तो शिष्टाचार से पेश आया, न ही अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।

(अस्वीकरण: NPG NEWS इस वायरल ऑडियो की पुष्टी नहीं करता)

Next Story