NP Prajapati Biography: गोटेगांव से कांग्रेस ने एनपी चौधरी को बनाया उम्मीदवार
NP Prajapati Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 88 नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगाई थी। पहली सूची में गोटेगांव विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए शेखर चौधरी की जगह दूसरी सूची में एनपी प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है...
NP Prajapati Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 88 नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगाई थी। पहली सूची में गोटेगांव विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए शेखर चौधरी की जगह दूसरी सूची में एनपी प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसके बाद शेखर चौधरी के समर्थक कांग्रेस के इस निर्णय पर असंतुष्टि जाहिर कर रहे हैं। शेखर चौधरी ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने की बात कही है।
शेखर चौधरी ने निर्दलीय भरा पर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गोटेगांव विधानसभा से आज पूर्व विधायक शेखर चौधरी (Shekhar Chaudhary) निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगे. शेखर चौधरी बड़े काफिले के साथ गोटेगांव से नरसिंहपुर नामांकन फॉर्म दाखिल करने आएंगे.
बता दें कि गोटेगांव विधानसभा से कांग्रेस (Congress) पार्टी ने पहली लिस्ट में शेखर चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में शेखर चौधरी के बदले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना प्रत्याशी बना दिया, जिसके बाद शेखर चौधरी और एनपी प्रजापति के समर्थकों के बीच सियासी पारा बढ़ गया था.