Begin typing your search above and press return to search.

सहयोग निधि जुटाने में असहयोग... भाजपा के ज्यादातर जिले पूरा नहीं कर पाए लक्ष्य, इसलिए अप्रैल तक बढ़ाई तारीख

आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने एक महीने की समय सीमा बढ़ाई है।

सहयोग निधि जुटाने में असहयोग... भाजपा के ज्यादातर जिले पूरा नहीं कर पाए लक्ष्य, इसलिए अप्रैल तक बढ़ाई तारीख
X
By NPG News

रायपुर, 2 अप्रैल 2022। आजीवन सहयोग निधि जुटाने में भाजपा को कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि ज्यादातर जिले अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए हैं। इस वजह से सहयोग निधि जुटाने के लिए अप्रैल तक का समय तय किया गया है। कार्यकर्ताओं को जो रसीदें दी गई थीं, उसकी वैधता मार्च तक थी। इसे बढ़ाकर अब अप्रैल कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष और आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि संगठन के कामकाज का संचालन करने के लिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से सहयोग राशि जुटाती है। इस राशि से ही पार्टी चलती है। छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल के रूप में असहाय नजर आ रही भाजपा को सहयोग निधि जुटाने में अपने ही कार्यकर्ताओं की मदद नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों रायपुर शहर भाजपा की कार्यसमिति में अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को अपने कार्यकर्ताओं से गुजारिश करनी पड़ी। इस दौरान मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को कहना पड़ा था कि रायपुर से दूसरे जिलों तक संदेश जाता है और रायपुर ही सबसे पीछे है।

Next Story