Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस करे नुकसान की भरपाई: नेता प्रतिपक्ष ने अग्निवीर के विरोध में हुए नुकसान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया, मान्यता रद्द करने की मांग

कांग्रेस करे नुकसान की भरपाई: नेता प्रतिपक्ष ने अग्निवीर के विरोध में हुए नुकसान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया, मान्यता रद्द करने की मांग
X
By NPG News

रायपुर। देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन और उसके नुकसान के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को दोषी ठहराया है। वहीं, कांग्रेस के बीजापुर विधायक के कथित वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पार्टी के विधायक द्वारा हिंसा करने और शासकीय संपत्ति का नुकसान करने की बात कही जा रही है, इसलिए मान्यता रद्द होनी चाहिए। साथ ही, विधायक के कथित वीडियो को लेकर यह सवाल किया है कि क्या दो तीन के प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस विधायकों को यही सिखाया गया था?

पत्रकारों से चर्चा में कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा ईडी और सीबीआई पर लगाए गए आरोपों के संबंध में कहा कि ईडी और सीबीआई पहले भी काम कर रही थी। इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही। क्या उस दौरान ईडी या सीबीआई काम नहीं कर रही थी। उस समय ऐसा बयान क्यों नहीं आया? क्या कांग्रेस इन संस्थाओं का इस तरह इस्तेमाल करती थी, जो उन्हें मालूम पड़ रहा है कि उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है? कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा, पहले भी ईडी और सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम कर रही थी और आज भी कर रही है। इसमें आपत्ति दर्ज कराने की जरूरत नहीं है।

खाद की समस्या के लिए राज्य जिम्मेदार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी सबसे बड़ी समस्या खाद और बीज को लेकर है। किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के नेता इन मुद्दों को उठा रहे हैं। बोनी का समय समाप्त हो रहा है। रोपाई का समय आ गया है और अभी भी सोसाइटी में खाद की उपलब्धता नहीं है। अलग-अलग जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। कल धमतरी में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। राजनांदगांव में किसानों ने प्रदर्शन किया है। पूरे प्रदेश में कमोबेश यही स्थिति है। बाजार में खाद उपलब्ध है, लेकिन सोसायटी में क्यों उपलब्ध नहीं है। 15 साल में खाद की कमी नहीं हुई, फिर आज क्यों बाजार में खाद उपलब्ध है, लेकिन सोसायटी में नहीं है।

सरकार के दावे होर्डिंग में, धरातल में नहीं

कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार के दावे सिर्फ होर्डिंग में नजर आते हैं, लेकिन धरातल पर नजर नहीं आते। होर्डिंग में 4.65 लाख नौकरी देने का दावा किया गया था, लेकिन जब विधानसभा में जवाब मांगा गया, तब सिर्फ 20 हजार नौकरियां देने की बात स्वीकार की। छत्तीसगढ़ में सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। दूसरे राज्यों में मिल रहा है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की लगातार मौत हो रही है। कुपोषण की जानकारी सामने आई है। आज स्थिति यह है कि सीएम कोई कमिटमेंट करते हैं तो उसे तब ही मानेंगे, जब वह धरातल पर दिखाई देने लगे।

Next Story