Begin typing your search above and press return to search.

CG News: NET की तर्ज पर हो SET परीक्षा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

NET Ki Tarah SET Pariksha: रायपुर: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) नियमित रूप से कराने की मांग की है। कांग्रेस ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का स्वागत करते हुए सवाल खड़े किए हैं।

CG News:  NET की तर्ज पर हो SET परीक्षा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल
X

CG News

By Chitrsen Sahu

NET Ki Tarah SET Pariksha: रायपुर: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) नियमित रूप से कराने की मांग की है। कांग्रेस ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का स्वागत करते हुए सवाल खड़े किए हैं।

NET की तर्ज पर SET नियमित कराने की जरूरत

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) नियमित रूप से कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी राज्य पात्रता परीक्षा (SET) नियमित कराने की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ में सिर्फ 6 बार आयोजित हुई SET की परीक्षा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के पश्चात 25 सालों में केवल 6 बार 2006, 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023 में ही राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित की गई। जबकि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) हर 6 महीने में आयोजित होती है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों से कम अवसर प्राप्त हो रहा है तथा राज्य के रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को भर्ती के अवसर से वंचित होना पड़ रहा है। अगले कुछ माह में विभाग में 700 पदों पर भर्ती होनी है। इससे पहले राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित किये जाने चाहिए।




सांसद के पत्र पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

इधर कांग्रेस ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि वे देर आए लेकिन दुरुस्त आए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में 15 साल तक मंत्री रहे। वे प्रभावशाली मंत्री थे और उनके पास शिक्षा विभाग भी था। अब मंत्री मंडल से बाहर होने के बाद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए पत्र लिख रहे हैं।

Next Story