Begin typing your search above and press return to search.

Narendra Singh Tomar Biography: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिला विधायकी का टिकट?

Narendra Singh Tomar Biography: मध्य प्रदेश में घोषित बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल विधानसभा उम्मीदवारों पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. पार्टी आलाकमान ने दिग्गज चेहरों को प्रदेश के चुनावी मैदान में उतार दिया है...

Narendra Singh Tomar Biography: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिला विधायकी का टिकट?
X

Narendra Singh Tomar (image:goodgle)

By Manish Dubey

Narendra Singh Tomar Biography: मध्य प्रदेश में घोषित बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल विधानसभा उम्मीदवारों पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. पार्टी आलाकमान ने दिग्गज चेहरों को प्रदेश के चुनावी मैदान में उतार दिया है. इनमें PM मोदी की कैबिनेट में शामिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम है. मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री तोमर को दिमनी सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भले ही टिकट दे दिया है. लेकिन प्रत्याशी तोमर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जाने से बच रहे हैं. दिमनी से प्रत्याशी घोषित किए हुए तोमर को पूरे 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वह अब तक अपने विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे हैं. खास बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कुछ दिनों से लगातार मुरैना जिले की अलग-अलग विधानसभा में पहुंच रहे हैं. लेकिन दिमनी विधानसभा से उन्होंने दूरी बनाए रखी है.

जन्म और शिक्षा : Birth & Education

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम ओरेठी में मुंशी सिंह तोमर के पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को तोमर क्षत्रिय परिवार में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है। वे इस दौरान महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। शिक्षा पूरी करने के बाद वे ग्वालियर नगर निगम के पार्षद पद पर निर्वाचित हुए। इसके बाद वे पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय रहे। वे 1977 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बनाए गए।

PM मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर संगठनात्मक क्षमता के साथ ही प्रशासन पर मजबूत पकड़ और कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। बात करने की बजाए काम को तवज्जो देने वाले तोमर पहली बार प्रदेश के मुरैना संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2009 में लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। वे इसके पहले प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे। तोमर इस बार ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं।

राजनीतिक सफर : Political Carier

वे युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहते हुए 1996 में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए। तोमर पहली बार 1998 में ग्वालियर से विधायक निर्वाचित हुए और इसी क्षेत्र से वर्ष 2003 में दूसरी बार चुनाव जीता। इस दौरान वे सुश्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी रहे।

उन्हें वर्ष 2008 में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष, सोमनाथ चटर्जी ने उत्कृष्ट मंत्री के रूप में सम्मानित किया था। तोमर वर्ष 2008 में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए और उसके बाद वे 15 जनवरी 2009 में निॢवरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए। बाद में वे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर रहे। तोमर एक बार फिर 16 दिसम्बर 2012 को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए।

Next Story