Begin typing your search above and press return to search.

Narendra Shivaji Patel Biography: उदयपुरा बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल से अपने ही बागी

Narendra Shivaji Patel Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा से नरेंद्र शिवाजी पटेल को घोषित किया है...

Narendra Shivaji Patel Biography: उदयपुरा बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल से अपने ही बागी
X

Narendra Shivaji Patel (@nsp2019)

By Manish Dubey

Narendra Shivaji Patel Biography: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा से नरेंद्र शिवाजी पटेल को घोषित किया है।

अपने ही हुए बागी

रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल के खिलाफ बीजेपी के ही पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ने मोर्चा खोल दिया है. खास बात यह है कि बताया जा रहा है कि नरेंद्र शिवाजी पटेल का टिकट दिल्ली से फाइनल हुआ है, लेकिन रामकिशन पटेल उनके खिलाफ अड़ गए हैं. खास बात यह है कि अभी तक पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ही बागी तेवर दिखा रहे थे, लेकिन अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी विरोध शुरू कर दिया है.

नगर पंचायत अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेता भी भाजपा प्रत्याशी को लेकर बागी हो गए हैं. जिससे इस सीट पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

पिछले दो चुनावों का समीकरण

बता दें कि 2013 में यहां से बीजेपी के टिकट पर रामकिशन पटेल चुनाव जीते थे, लेकिन 2018 में उन्हें कांग्रेस के देवेंद्र पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी ने इस बार उनका टिकट बदलकर नरेंद्र शिवाजी पटेल को दिया है. नरेंद्र बीजेपी के दिग्गज नेता शिवाजी पटेल के बेटे हैं. लेकिन स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी उनका विरोध हो रहा है.

Next Story