Narayan Patel Biography: कांग्रेस MLA नारायण पटेल बने मंधाता से बीजेपी उम्मीदवार
Narayan Patel Biography: नारायण पटेल भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस से आये हैं। उन्हें 2018 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मध्य प्रदेश के मांधाता से विधायक चुना गया था..
Narayan Patel Biography: नारायण पटेल भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस से आये हैं। उन्हें 2018 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मध्य प्रदेश के मांधाता से विधायक चुना गया था। उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और 23-जुलाई-2020 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
Personal Detail
नाम : नारायण पटेल
विधानसभा : मांधाता (खंडवा)
पार्टी : कांग्रेस (अब बीजेपी)
पिता का नाम : चंदर सिंह पटेल
उम्र : 61 वर्ष
शिक्षा : सरकार से 10वीं पास 11वीं पास। 1974-75 में हायर सेकेण्डरी स्कूल हरसूद
सड़क वाले बयान से चर्चा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका जाकर मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी ज्यादा अच्छी सड़क बताया था. जिसके बाद सड़कों को लेकर खूब बवाल भी काटा गया. इधर प्रदेश की बीजेपी सरकार में बीजेपी के ही विधायक नारायण पटेल ने अच्छी सड़कों को दुर्घटना का कारण बता दिया था. खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक Narayan Patel ने कहा था कि अच्छी सड़कें होने से लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं.