Begin typing your search above and press return to search.

Nanda Brahmane Biography: कौन हैं नंदा ब्राह्मणे? भीकनगांव से बनी Bjp प्रत्याशी

Nanda Brahmane Biography: खरगोन जिले में अब आगामी विधानसभा चुनाव का रंग छाने लगा है। जैसे-जैसे पार्टियों द्वारा दावेदारों के नामों की घोषणा हो रही है। वैसे ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के चर्च और चौपालें सजने लगी है...

Nanda Brahmane Biography: कौन हैं नंदा ब्राह्मणे? भीकनगांव से बनी Bjp प्रत्याशी
X

Nanda Brahmane (@NandaBrahmane)

By Manish Dubey

Nanda Brahmane Biography: खरगोन जिले में अब आगामी विधानसभा चुनाव का रंग छाने लगा है। जैसे-जैसे पार्टियों द्वारा दावेदारों के नामों की घोषणा हो रही है। वैसे ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के चर्च और चौपालें सजने लगी है। भाजपा संगठन द्वारा अब तक तीन विधानसभा के उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। नंदा ब्राह्मणे को भिकनगांव से भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है.

क्या है सीट का गणित?

मध्य प्रदेश की भीकनगांव विधानसभा सीट खरगोन जिले में आती है. खंडवा के नजदीक होने के नाते यह क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. भीकनगांव विधानसभा सीट 1962 में वजूद में आई और 1977 से एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. यह आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यहां कुल मतदाता 2 लाख 20 हजार 713 हैं.

जानिए हार जीत का सिलसिला

वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. झूमा सोलंकी यहां की विधायक हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता आया है. भीकनगांव विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2013 की जीत से पहले कांग्रेस को इस सीट पर 1993 में जीत मिली थी. इस सीट पर 5 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी को जीत मिली है.

Next Story