कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका पर नेफेड का राष्ट्रीय सम्मेलन, अमित शाह बोले, सहकारिता की मार्केटिंग में किया जाएगा बड़ा बदलाव

भोपाल। किसानों को तैयार बाजार उपलब्ध कराना, उनके फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाना और निजी व्यापारियों द्वारा उनके शोषण की रोकथाम कर उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से निर्मित नेफेड यानी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को भोपाल के ताज होटल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ज्ञानेश कुमार नेफेड अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र सिंह नेफेड के प्रबंध निदेशक राजबीर सिंह, एनसीयूआई इफ्को के अध्यक्ष एवं नेफेड निदेशक दिलीप संघानी कृभको अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह सहित पूरे भारत से सहकारिता एवं किसान प्रतिनिधियों एवं संस्थानों ने भाग लिया.
सम्मेलन का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । यहाँ सहकारिता और नेफेड से जुड़ी हुयी एक फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। जिसके माध्यम से भारत जैसे कृषि प्रधान देश में कृषि क्षेत्र में सहकारिता के प्रवेश और नेफेड के अब तक के कार्य को दिखाया गया। इस फिल्म में आत्मनिर्भरता और सहकारिता को एक दूसरे का पूरक बताया गया और प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नीतियों को दिखाया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में सबका स्वागत करते हुए डॉ विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नेफेड लगातार प्रगति कर रहा है ।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत के संस्कार में सहकार की आत्मा बसती हैं । प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सहकारिता का बढे, सहकारिता से आम आदमी जुड़े आम ग्रामवासी जुड़े आम बहन जुड़े आम किसान जुड़े और सहकारिता से जुड़ कर हम अपने आप को भी आत्मनिर्भर बनाये और भारत को भी आत्मनिर्भर बनाने की कल्पना को मूर्त रूप देने में हम अपना योगदान करें।
राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छह नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया और साथ ही इक्यावन कहानियों के संग्रह भी विमोचन भी किया । सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत कम समय में सहकारिता में मार्केटिंग के अंदर अमूलचूल परिवर्तन करने वाली योजना ले के आने वाले हैं। सहकारिता से विकास का लंबा और बड़ा ही घनिष्ठ संबंध है । कॉरपोरेट खेती की जगह कॉपरेटिव खेती का चलन भी बढ़ेगा और मांग भी बढ़ेगी ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारिता भारत की माटी में है । अमित शाह जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के सहकारिता का सपना साकार हो रहा है । मध्यप्रदेश में हर वर्ष हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों का बहुत व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से उपार्जन करते हैं और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति पैक्स के आधुनिकीकरण करने की दिशा में हमारी सरकार ने कदम उठाये हैं । जिन्हें हम अगले तीन महीनों में पूरा कर लेंगे चार हज़ार पांच सौ पैक्स केंद्रों को जन सुविधा केंद्रों बदला जा रहा है। जो सिंगल विंडो के रूप में किसानों के लिए कार्य करेगी ।
