Begin typing your search above and press return to search.

Murli Morwal Biography: कांग्रेस ने मुरली मोरवाल को बड़नगर से बनाया प्रत्याशी

Murli Morwal Biography: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने अपनी दूसरी लिस्ट में उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर इस बार राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया था...

Murli Morwal Biography: कांग्रेस ने मुरली मोरवाल को बड़नगर से बनाया प्रत्याशी
X

Murli Morwal (बड़नगर)

By Manish Dubey

Murli Morwal Biography: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने अपनी दूसरी लिस्ट में उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर इस बार राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया था।

राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट मिलने के बाद से ही मुरली मोरवाल और उनके समर्थक कड़ा विरोध दर्ज करवा रहे थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर भी जमकर प्रदर्शन किया था। उस दौरान मुरली मोरवाल के समर्थकों ने इस दौरान खुद पर पेट्रोल डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था।

मुरली मोरवाल और उनके समर्थकों के विरोध और जमीनी फीडबैक के आधार पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इस सीट का टिकट बदल दिया। यानी कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह सोलंकी की बजाय इस बार फिर बड़नगर से मुरली मोरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Personal Detail

नाम : मुरली मोरवाल

विधानसभा : बड़नगर (उज्जैन)

पार्टी: कांग्रेस

पिता का नाम : ओंकारलाल

उम्र : 55 वर्ष

शिक्षा : 1985 में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से 12वीं हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण की

Criminal Case

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण

1 : 324, 323, 294, 506 प्रकरण क्रमांक 89/83, थाना-बड़नगर, न्यायालय का नाम-जेएमएफसी बड़नगर



Next Story