Municipal Election Counting: मतगणना कल: सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र
Municipal Election Counting: निकाय चुनाव के लिए कल मतगणना होगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालया में सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे।

Municipal Election Counting: रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी। इसकी तैयारी सभी जिला मुख्यालयों में पूरी कर ली गई है। 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पद के 10 हजार 422 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित स्ट्राग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके पश्चात साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी। 70 वार्डों में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित की गई है।
कोरिया में सबसे ज्यादा वोटिंग
कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है।
Live Updates
- 15 Feb 2025 4:29 AM
छत्तीसगढ़ के नगरीय चुनाव में बीजेपी की आंधी, 10 में से 9 नगर निगम में आगे, नगरपालिका और नगर पंचायत भी एकतरफा
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पक्ष में शुरूआत रुझानों में लहर जैसी स्थिति है। नगर निगमों से लेकर नगरपालिका और नगर पंचायतों में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। अंबिकापुर नगर निगम के अतिरिक्त बाकी सभी निगमों में बीजेपी आगे है।