Begin typing your search above and press return to search.

MP में राहुल गांधी के बयान पर सियासत गर्म: ‘हाइड्रोजन बम’ पर छिड़ा सियासी संग्राम; BJP-कांग्रेस आमने-सामने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। उन्होंने दावा किया है कि, वे जल्दी ही बीजेपी के खिलाफ ‘हाइड्रोजन बम’ जैसे खुलासे करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

MP में राहुल गांधी के बयान पर सियासत गर्म: ‘हाइड्रोजन बम’ पर छिड़ा सियासी संग्राम; BJP-कांग्रेस आमने-सामने
X

Politics heats up in MP over Rahul Gandhi's statement: Political battle erupts over 'hydrogen bomb'; BJP-Congress face to face

By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले बयान पर देश की सियासत गरमा गई है। उन्होंने दावा किया है कि, वे जल्दी ही बीजेपी के खिलाफ ‘हाइड्रोजन बम’ जैसे खुलासे करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के आखिरी दिन बिहार में राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के महादेवपुरा में उन्होंने ‘एटम बम’ के जरिए वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी का खुलासा किया था। अब वे इससे भी बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ लाने की तैयारी में हैं, जिससे ‘वोट चोरी’ का पूरा सच सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

रविशंकर प्रसाद ने बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना’

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल का ‘एटम बम’ तो फुस्स हो गया, अब वे ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कर रहे हैं। प्रसाद ने सवाल उठाया कि चुनाव का बमों से क्या लेना-देना है? उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ और ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता’ जैसे पद की गरिमा के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल की बातों को समझने के लिए कई तरह के एंटीना लगाने पड़ते हैं।

पवन खेड़ा का करारा जवाब

बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा सामने आए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें कोई और भाषा समझ ही नहीं आती। पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के लोग गोडसे के उपासक हैं और उन्हें गांधीवादी भाषा समझ नहीं आती। इसलिए उनसे इसी तरह की भाषा में बात करनी पड़ती है। फिलहाल इस 'बम' वाले बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी गरमा सकता है।

Next Story