Begin typing your search above and press return to search.

MP OBC Aarkshan: MP में OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक: सर्वसम्मति से संकल्प पत्र पारित, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

Aarkshan Par Sarvadaliya Baithak: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को अपने निवास में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि इस मामले में सभी दल एकजुट होकर एक फोरम पर आ जाएंगे। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हुई।

MP OBC Aarkshan: MP में OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक: सर्वसम्मति से संकल्प पत्र पारित, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
X

MP OBC Aarkshan

By Chitrsen Sahu

Aarkshan Par Sarvadaliya Baithak: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को अपने निवास में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि इस मामले में सभी दल एकजुट होकर एक फोरम पर आ जाएंगे। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हुई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया पोस्ट

इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'माननीय सुप्रीम कोर्ट में लंबित पिछड़ा बर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले को लेकर आज भोपाल निवास पर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि इस मामले में सभी दल एकजुट होकर एक फोरम पर आ जाएंगे। इस मामले में विभिन्न पक्षों के अधिवक्तागण भी 10 सितंबर तक एक साथ बैठकर बात करेंगे। '

27 प्रतिशत आरक्षण प्लान तैया: CM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि 'बैठक में यह भी तय किया गया कि चयन प्रक्रिया में विभिन्न न्यायिक आदेशों के चलते नियुक्ति आदेश जारी किए जाने से वंचित शेष 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हेतु एकजुट होकर सभी फोरम, जिसमें विधायिका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका सम्मिलित है। पर इसे क्रियान्वित करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।' इसी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि 'हम सब की भावना है कि कोर्ट के स्टे पर सभी पार्टी अपनी विधानसभा को अपना पक्ष रखें। 27 प्रतिशत आरक्षण प्लान तैयार है। कोर्ट में अलग-अलग वकील लड़ रहे हैं। कोर्ट ने निर्णय किया है कि 22 सितंबर से लगातार सुनवाई होगा।'

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस की प्रेसवार्ता

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने OBC आरक्षण को कांग्रेस की लड़ाई का नतीजा बताया। साथ ही कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए। सरकार ने अपनी गलती मानी और अब सुधारने का काम कर रही है।' इसी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे कांग्रेस की जीत बताते हुए कहा कि 'यह लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है।' वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया।'

Next Story